Home ताजा हलचल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण से लड़ेंगे चुनाव

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण से लड़ेंगे चुनाव

0
कमल हासन

अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव में उतर रही है. इस चुनाव में कमल हासन भी अपनी किसमत आजमाएंगे. कमल हासन ने ऐलान किया है कि वो तमिलनाडु की कोयंबटूर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे.

इस विधानसभा चुनाव में कमल हासन पार्टी मक्कल निधि मय्यम अभिनेता आर सरथ कुमार की अगुवाई वाले दल एआईएसएमके, लोकसभा सदस्य परिवेन्धर के आईजेके (इंडिया जननायक काची) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

मक्कल निधि मय्यम ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा की, जिसमें कमल हासन का भी नाम था. कमल हासन ने इससे पहले बुधवार को अपनी पार्टी के 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.

दिलचस्प बात यह है कि हासन ने जिस सीट को चुना है, वहां मुकाबला डीएमके बनाम एआईएडीएमके के बजाय बीजेपी बनाम कांग्रेस के बीच है.

234 सीटों वाली तमिलनाडु विधानसभा के लिए कमल हासन की पार्टी 154 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं बाकी 80 सीटों पर, इसके दो गठबंधन सहयोगी 40-40 सीटों पर लड़ेंगे. हालांकि खबर ये भी है कि कमल हासन ने अपने हिस्से की सीटों में से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) को 18 सीटें दी हैं.

कमल हासन ने साल 2018 में मदुरै की रैली में अपनी पार्टी के नाम और सिम्बल का ऐलान किया था.पार्टी का नाम ‘मक्कल नीधि मय्यम’ है जिसका मतलब है- जन न्याय केंद्र.

बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटों के लिए 6 अप्रैल को चुनाव होने हैं. फिलहाल तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) की सरकार है और इ पलानीस्वामी मुख्यमंत्री हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में AIADMK ने 136 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं डीएमके ने 89 सीटें जीती थीं. तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत के लिए 118 सीटें चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version