विशेष: तृणमूल कांग्रेस के लिए ममता बनर्जी की चोट बनी सहानुभूति तो भाजपा के लिए ‘सिरदर्द’

रविवार 7 मार्च, स्थान कोलकाता का ब्रिगेड ग्राउंड. इस ग्राउंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा था, ‘अभी दीदी की स्कूटी लड़खड़ाई है, उनकी स्कूटी ने नंदीग्राम में गिरना तय किया है तो मैं क्या कर सकता हूं?’ हालांकि पीएम मोदी ने मैदान में मौजूद लाखों की संख्या में लोगों से इस बात को मजाकिया लहजे में ही कहा था, लेकिन तीन दिन बाद ही ममता पर प्रधानमंत्री की ‘व्यंगात्मक टिप्पणी सच’ साबित हो गई.

बता दें कि कुछ दिन पहले महंगाई को लेकर ममता बनर्जी स्कूटी से विधानसभा पहुंची थी. वो शाम को ई-स्कूटी चलाकर विरोध जताती भी दिखीं थी. ई-स्कूटी चलाने के दौरान सीएम ममता बनर्जी का बैलेंस भी बिगड़ा था. इसी पर पीएम मोदी ने ब्रिगेड की रैली में तंज कसा था. अब ममता बनर्जी की चोट पर तृणमूल कांग्रेस के नेता भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं.

बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल के नंदीग्राम में अपने नामांकन दाखिल करने के बाद जनसंपर्क पर जाती हुई ‘कथित’ तौर पर हमले की शिकार हो गईं. इसके बाद दीदी ने इसका पूरा आरोप भारतीय जनता पार्टी के ऊपर लगा दिया है. नंदीग्राम से ममता को कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की सियासी चालों में फंसती जा रहीं टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को अब सही मायने में भाजपा को घेरने का मौका मिला है.

बंगाल चुनाव के दौरान ममता बनर्जी को जो दर्द मिला है, टीएमसी उस दर्द की सहानुभूति के रास्ते बीजेपी को सियासी पटखनी देने की तैयारी कर चुकी है. इसकी बुनियाद तभी पड़ गई थी जब कराहती आवाज में ममता, मीडिया से मुखातिब हुई थीं. ममता का ये दर्द कहीं बीजेपी के लिए ‘सियासी सिरदर्द’ न बन जाए, इसलिए भारतीय जनता पार्टी की पूरी फौज मैदान में उतर आई और इसे ममता का ‘पॉलिटिकल ड्रामा’ बताने में जुटी हुई है.

कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती ममता बनर्जी के एक पैर में प्लास्टर चढ़ा का फोटो उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बंगाल की जनता में विधानसभा चुनाव के दौरान एक लहर बनाने की कोशिश की है. गुरुवार सुबह ही तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने घायल सीएम की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी तैयार रहो रविवार, दो मई को बंगाल के लोगों की ताकत को देखने के लिए’. (

मालूम हो कि 2 मई को पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाने हैं) इससे पहले बंगाल सरकार में मंत्री पार्था चटर्जी ने घटना के लिए चुनाव आयोग को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.

साथ ही एलान किया कि टीएमसी के सभी नेता आयोग के सामने इस मामले को उठाएंगे. दीदी को चोट लगने के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है जिसकी असर राजधानी दिल्ली तक सुनाई दे रहा है. बता दें कि ममता बनर्जी ने कल शाम ही कहा था कि नंदीग्राम में कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया था, जिसके चलते उन्हें चोट लगी है.


शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

बुरे फंसे राहुल गांधी, संभल कोर्ट ने भेजा समन-जानिए पूरा मामला

यूपी के संभल की एमपी-एमएलए कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष...

कोग्निजेंट ने चेन्नई में अपने भारतीय मुख्यालय को ₹612 करोड़ में बागमाने को बेचा

कोग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ने अपनी भारत मुख्यालय, चेन्नई के...

आतंकी अब महिमामंडित नहीं होंगे, मुठभेड़ स्थल पर ही दफनाए जाएंगे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर...

NZ vs PAK: हसन नवाज ने रिकॉर्ड रन चेज में पाकिस्तान का सबसे तेज़ T20I शतक बनाया

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच...

Topics

More

    कोग्निजेंट ने चेन्नई में अपने भारतीय मुख्यालय को ₹612 करोड़ में बागमाने को बेचा

    कोग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ने अपनी भारत मुख्यालय, चेन्नई के...

    NZ vs PAK: हसन नवाज ने रिकॉर्ड रन चेज में पाकिस्तान का सबसे तेज़ T20I शतक बनाया

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच...

    Related Articles