Home ताजा हलचल  मॉरीशस के प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचे, गंगा में प्रवाहित करेंगे ससुर की अस्थियां,...

 मॉरीशस के प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचे, गंगा में प्रवाहित करेंगे ससुर की अस्थियां, फिर दर्शन-पूजन

0

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट से नदेसर स्थित होटल तक उनका भव्य स्वागत हुआ। जगह-जगह स्कूली बच्चों ने हाथों में झंडा लेकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे नदेसर स्थित ताज होटल पहुंचा। यहां थोड़ी देर आराम करने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने परिवार के साथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां वो अपने ससुर की अस्थियां विसर्जित करेंगे।

शाम पांच बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं। मंगलवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे, फिर मुंबई रवाना होंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक चौबंद है।  

सुरक्षा में कमिश्नरेट की पुलिस फोर्स के अलावा बाहर से आए 10 आईपीएस, पांच एडिशनल एसपी, आठ डिप्टी एसपी, पांच इंस्पेक्टर, 40 महिला-पुरुष सब इंस्पेक्टर, 200 आरक्षी-मुख्य आरक्षी और तीन कंपनी पीएसी के जवान तैनात हैं। दशाश्वमेध घाट से मणिकर्णिका घाट तक बजड़े से उनके आने-जाने के दौरान गंगा में जल पुलिस, 11 एनडीआरफ और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान तैनात रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version