Home ताजा हलचल बसपा सुप्रीमो मायावती ने ब्राह्मणों से की ये भावुक अपील

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ब्राह्मणों से की ये भावुक अपील

0

रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की. ‘मायावती ने कहा कि यूपी के दलित लोगों पर मुझे भरोसा है, बीजेपी और कांग्रेस वालों ने दलितों को भटकाने के बहुत प्रयास किए. बीजेपी ने दलितों को खूब खिचड़ी खिलाई, लालच दिया.

दलितों के हाथों की बनी खिचड़ी इन्हे पसंद नहीं होती है, शायद खुद से ही बना कर ले गए हों, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने यही किया’. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फिर से हथकंडे इस्तेमाल करेगी जिससे ब्राह्मण वोट बीजेपी के पास बना रहे.

उन्होंने कहा कि बसपा ने हमेशा ब्राह्मणोंं का सम्मान किया हैैैै, हमारा वोट प्रतिशत सपा से भी ज्यादा था. ‘बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ब्राह्मण बीजेपी के बहकावे में आ गए. मुझे पूरा भरोसा है कि ब्राह्मणों के साथ कितना गलत हो रहा है, अब ब्राह्मण बीजेपी को वोट नहीं देंगे, न ही बीजेपी के बहकावे में आएंगे’.

मायावती ने कहा कि दलितों की तरह ब्राह्मण अटल रहेंगे, जैसे 2007 में इन्होंने हमारा साथ दिया वैसे ही इस बार भी साथ देंगे. हमने ब्राह्मणों का हमेशा ख्याल रखा, दलित बीजेपी के भ्रम में नहीं फंसा, ब्राह्मण फंस गए. मायावती ने 2007 में उत्तर प्रदेश में ‘सोशल इंजीनियरिंग’ शुरू की थी. जिसके रणनीतिकार सतीश चंद ही थे.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version