Home क्राइम हाथरस मामला: मीडिया को मिली पीड़िता के गांव में जाने की मंजूरी

हाथरस मामला: मीडिया को मिली पीड़िता के गांव में जाने की मंजूरी

0

हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित गैंगरपे की घटना के बाद से ही यूपी सरकार की लगातार आलोचना हो रही थी. पिछले तीन दिनों से इस गांव को पूरी तरह सील किया हुआ था और किसी को जाने की अनुमति नहीं थी लेकिन अब यूपी सरकार ने इस प्रतिबंध का हटा दिया है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी सांसदों एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार दोपहर हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता के परिवार से मिलने जाएगा. यहां जानिए हाथरस मामले से जुड़ा हर ताजा अपडेट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी सांसदों एक प्रतिनिधिमंडल आज हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा.

इससे पहले, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात के लिए हाथरस जाने से रोककर हिरासत में ले लिया था. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने दावा किया कि राहुल और प्रियंका को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था और मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई जिसके बाद बुधवार की रात को उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रात में अंतिम संस्कार करने के लिए बाध्य किया. हालांकि परिवार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बलात्कार की बात से इंकार किया था.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version