Home उत्‍तराखंड दून में आज शाम को होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक...

दून में आज शाम को होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में लिए जा सकते हैं अहम फैसले

0
बंसीधर भगत

आज(6 मार्च) को राजधानी देहरादून में सियासी तापमान गर्म है. भाजपा नेताओं की सुबह से ही भागदौड़ लगी हुई है. इसका कारण है कि अचानक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है. इसी बैठक को लेकर सत्तारूढ़ त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में भी हलचल शुरू हो गई है.

इसमें भाग लेने वाले भाजपा के कई प्रदेशों के दिग्गज नेता पहुंच चुके हैं. देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह और उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार राजधानी देहरादून आ गए हैं.

अचानक बुलाई गई इस बैठक में भाग लेने के लिए गैरसैंण से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेेेेेेत कुछ और बड़े नेता भी आ रहे हैंं. वहीं भारतीय जनता पार्टी की इस कोर ग्रुप की बैठक में सदस्योंं को भी राजधानी बुलाया गया है.

सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उनका स्वागत किया. बैठक को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं.

माना जा रहा है कि भाजपा इस बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ अहम फैसले भी ले सकती है. इसके अलावा भाजपा के पर्यवेक्षक नेताओं की खींचतान को दूर कर पार्टी को एकजुट रखने के लिए भी जोर होगा.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version