डीडीसी चुनाव: महबूबा मुफ्ती का गंभीर आरोप, कहा- सुरक्षाबलों का इस्तेमाल कर एक पार्टी को दिलाए जा रहे वोट

श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को जिला विकास परिषद चुनाव के पांचवें चरण में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां में मातृबाग की घेराबंदी की है और लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं आने दिया है.

महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा ‘सुरक्षा बलों ने शोपियां में मातृबाग को घेर लिया है और लोगों को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के बहाने वोट देने के लिए बाहर नहीं आने दे रहे हैं. सत्ता का बेशर्मी से इस्तेमाल करते हुए सशस्त्र बलों का उपयोग इस चुनाव में धांधली करने और एक विशेष पार्टी का पक्ष लेने के लिए किया जा रहा है.’

इससे पहले मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि अधिकारियों ने उन्हें उनके गुपकर रोड आवास पर पिछले एक पखवाड़े में तीसरी बार रोककर रखा. महबूबा ने ट्वीट किया, ‘एक पखवाड़े से कम समय में अवैध रूप से तीसरी बार आज रोका गया. वास्तव में बहुत ज्यादा लोकतंत्र हो गया है.

अगर ‘सुरक्षा कारणों’ से मेरी आवाजाही रोकी जा रही है तो फिर भाजपा के मंत्रियों को कश्मीर में स्वतंत्र रूप से प्रचार क्यों करने दिया जा रहा है जबकि मुझसे कहा गया है कि डीडीसी चुनावों के समाप्त होने तक इंतजार करें?’

बहरहाल, अधिकारियों ने इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की. महबूबा ने मंगलवार को दावा किया था कि उन्हें अपने आवास से बाहर नहीं निकलने दिया गया. वह बडगाम जिले में उन परिवारों से मिलना चाहती थीं जिन्हें अधिकारियों ने वन भूमि से हटा दिया था.

साभार-न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

विज्ञापन

Topics

More

    नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

    ​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

    आतंक के बीच बड़ा फैसला: पूर्व R&AW चीफ आलोक जोशी बने NSAB के नए अध्यक्ष

    ​भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का...

    Related Articles