Home ताजा हलचल महबूबा मुफ्ती ने कहा, तालिबान एक हकीकत के रूप में उभरा-करें असली...

महबूबा मुफ्ती ने कहा, तालिबान एक हकीकत के रूप में उभरा-करें असली शरिया लागू

0
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं ये समझती हूं कि तालिबान अब एक हकीकत बनकर सामने आ रहा है.

उनकी पहले जो इमेज बनी थी वो इंसानियत के खिलाफ थी. अब वो आए हैं और हुकूमत करना चाहते हैं तो उन्हें असली शरिया लागू करना होगा जो कुरान में दर्ज है.

जिसमें औरतों को हक दिए गए हैं. बच्चों के अधिकार हैं. अगर तालिबान इस पर अमल करता है तो दुनिया के लिए मिसाल बन सकता है.’

दरअसल तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी नई केयरटेकर सरकार की घोषणा कर दी है. संगठन के मुताबिक नई सरकार के काउंसिल के हेड मोहम्मद हसन अखुंद होंगे. अखुंद देश के प्रधानमंत्री होंगे. इसके अलावा अब्दुल गनी बरादर देश के नए डिप्टी प्रधानमंत्री होंगे.

सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री बनाया गया है. मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री बनाए गए हैं. अल्हाज मुल्ला फजल को नया मिलिट्री चीफ बनाया गया है.

तालिबान प्रवक्ता जैबीहुल्लाह मुजाहिद ने साफ किया है कि ये तालिबान की अंतरिम सरकार है यानी ये सरकार सिर्फ 6 महीने के लिए बनाई गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version