Home ताजा हलचल दिल्ली में रेड-ग्रीन और वॉयलेट लाइन पर मेट्रो का परिचालन भी शुरू

दिल्ली में रेड-ग्रीन और वॉयलेट लाइन पर मेट्रो का परिचालन भी शुरू

0
फोटो साभार -ANI


नई दिल्ली| गुरुवार को दिल्ली में अन्य लाइनों पर भी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत हो गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो की रेड, ग्रीन और वॉयलेट लाइन पर अपने सेवाएं शुरू कर दीं. बता दें कि राजधानी में अनलॉक-4 के तहत मेट्रो सहित कई सेवाओं में रियायत दी गई है. बुधवार को द्वारका/वैशाली और नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ. कोरोना संकट को देखते हुए राजधानी में मेट्रो का परिचालन गत 22 मार्च से बंद था.

राजधानी में रेड लाइन पर मेट्रो रिठाला और शहीद स्थल के बीच, ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर/इंद्रलोक ब्रिज के बीच और वॉयलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह के बीच चलेगी. इन सभी मेट्रो रूट पर मेट्रो का परिचालन सुबह सात बजे से दिन के 11 बजे और शाम चार बजे से रात आठ बजे तक होगा. मेट्रो सेवा शुरू होने के बारे में डीएमआरसी ने ट्वीट किया है.

मेट्रो सेवा शुरू हो जान पर लोगों में उत्साह नजर आया है. लोगों का कहना है कि उन्हें ऑफिस या अन्य जगहों पर जाने के लिए कैब सेवा लेनी पड़ती थी जो कि काफी महंगी पड़ रह थी लेकिन मेट्रो के दोबारा शुरू होने से उनके पैसे एवं समय दोनों की बचत हो रही है. हालांकि मेट्रो में अभी पहले की तरह भीड़ नहीं देखी जा रही है. लोग स्टेशनों एवं ट्रेन के भीतर मास्क लगाने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने सहित कोविड-19 के प्रोटोकॉल को अपनाते हुए दिख रहे हैं.

बुधवार को दिल्ली मेट्रो ब्लू, पिंक और येलो लाइन पर भी चलनी शुरू हुई. डीएमआरसी का कहना है कि सभी लाइनों पर मेट्रो का पूर्व तरीके से परिचालन आगामी 12 सितंबर से शुरू किया जाएगा. सभी रूटों पर मेट्रो 22 मार्च से पहले की तरह चलेगी. डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो परिसर एवं ट्रेन में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version