Home एक नज़र इधर भी भारत के टॉप 10 पुलिस स्टेशन की लिस्ट आई सामने, जानिए किसने...

भारत के टॉप 10 पुलिस स्टेशन की लिस्ट आई सामने, जानिए किसने मारी बाजी

0
सांकेतिक फोटो
नई दिल्ली| देशभर में सबसे बेस्ट पुलिस स्टेशन कौन से हैं, इसकी एक लिस्ट गुरुवार सुबह सरकार द्वारा जारी कर दी गई है. इसमें टॉप 10 पुलिस स्टेशन शामिल हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का एक भी पुलिस थाना शामिल नहीं है. वहीं मणिपुर का थोबुल जिले का नोंगपोकसेकमई इस थाना नंबर वन पर मौजूद है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु तथा तीसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश शामिल है. दरअसल पीएम मोदी  ने 2015 में गुजरात के कच्‍छ में डीजीपी सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए निर्देश दिया था कि थानों की ग्रेडिंग के लिए प्राप्‍त जानकारी के आधार पर उनके कार्य प्रदर्शन के मूल्‍यांकन के लिए मानक निर्धारित किए जाने चाहिए. उद्देश्‍य डाटा विश्‍लेषण, सीधी परख और लोगों से मिली जानकारी के माध्‍यम से 15,579 थानों में से 10 शीर्ष पुलिस थानों की रैंकिंग करना था. रैंकिंग प्रक्रिया प्रत्‍येक राज्‍य में श्रेष्‍ठ कार्य प्रदर्शन करने वाले थानों की संक्षिप्‍त सूची तैयार करने से हुई. ये सूची थानों द्वारा निम्‍नलिखित अपराधों के समाधान के आधार पर बनाई गई: सम्‍पत्ति अपराध महिलाओं के विरूद्ध अपराध कमजोर वर्गों के विरूद्ध अपराध यह रैंकिंग पुलिस के कामकाज की जानकारी देती है और आंतरिक सुरक्षा के व्‍यापक संदर्भ में सार्वजनिक नीति बनाने में मूल्‍यवान इनपुट प्रदान करती है. इस वर्ष के सर्वेक्षण में सभी राज्‍यों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया. यहां देखिए देश के टॉप-10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट
  1. नोंगपोक सेमकई (थौबल, मणिपुर)
  2. एडब्ल्यूपीएस सुरमंगलम (सालेम, तमिलनाडु)
  3. खरसांग (चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश)
  4. झिलमिल (सुरजापुर, छत्तीसगढ़)
  5. संगुएम (दक्षिण गोवा, गोवा)
  6. कालीघाट (उत्तर और मध्य अंडमान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह)
  7. पॉकयोंग (पूर्वी जिला, सिक्किम)
  8. कांठ (मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश)
  9. खानवेल (दादरा और नागर हवेली, दादरा और नागर हवेली)
  10. जम्मीकुंटा टाउन (करीमनगर, तेलंगाना)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version