Home ताजा हलचल केजरीवाल सरकार मुश्किल में, सीबीआई करेगी डीटीसी बस खरीद मामले की जांच-...

केजरीवाल सरकार मुश्किल में, सीबीआई करेगी डीटीसी बस खरीद मामले की जांच- गृह मंत्रालय ने दिए आदेश

0

दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर गाज गिरती नजर आ रही है. क्योंकि डीटीसी की एक हजार लो फ्लोर बस खरीद मामले में केंद्रीय एजेंसी जांच करेगी. दिल्ली में भाजपा विधायक की शिकायत पर उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी.

जिसके आधार पर गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर बताया कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी. आपको बता दें कि दिल्ली में डीटीसी की एक हजार बसों की खरीद में कथित गड़बड़ियां पाई गई थी.

अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस से सीबीआई को हस्तांतरण कर दी गई है. इस मामले में भाजपा एमएलए विजेंदर गुप्ता ने कहा कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को तुरंत बर्खास्त करने के साथ गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

केजरीवाल सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले को दबाने और रफादफा करने का भरसक प्रयास किया.

बस खरीद घोटाले में आम आदमीं पार्टी ने चुप्पी क्यों साध ली? उन्होंने इसी साल जुलाई में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखकर बस खरीद मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version