Home ताजा हलचल रक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, सेना में चार साल तक सेवा करने...

रक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, सेना में चार साल तक सेवा करने वाले युवा कहलाएंगे ‘अग्निवीर

0
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने रक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. रक्षा क्षेत्र में एफडीआई जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. सरकार का इरादा सेना को विश्वस्तरीय फौज बनाना है.

इसके लिए सरकार अब ‘अग्निपथ’ योजना ला रही हैं. इस योजना में भारतीय नौजवानों को सेना में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा. यह योजना हमारे युवाओं को सेना में अवसर देने और फौज को पहले से ज्यादा आधुनिक बनाने का काम करेगी. रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘अग्निपथ’ के जरिए सेना का प्रोफाइल युवा बनाया जाएगा.

इस योजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. ‘अग्निवीरों’ के लिए सेवा के बाद अच्छी पेंशन व अन्य सुविधाएं नियमित सेना कर्मियों की तरह रखी गई हैं. ‘अग्निपथ’ योजना चार साल की होगी. चार साल की सेवा पूरी करने वाले युवाओं को रिटायर के समय डिग्री एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

चार साल की सेवा के बाद रिटायर होने वाले 25 प्रतिशत युवाओं को फिटनेस के आधार पर सेवा का फिर मौका दिया जाएगा. चार साल में छह महीने की बेसिक ट्रेनिंग जाएगी. रिटायर होने पर इन युवाओं को डिग्री और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ‘अग्निपथ’ योजना में रिटायर होने वाले युवाओं की उम्र 21-22 साल होगी. यह योजना अमेरिका और इजरायल में पहले से लागू है.

‘अग्निपथ’ योजना के बारे में बताते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने बताया कि ‘अग्निवीर’ नए जवान होंगे जो देश की सुरक्षा करेंगे. चार साल तक सेना में काम करने के बाद उनका बॉयोडेटा शानदार होगा. सेना में काम करने के बाद वे समाज में अलग दिखेंगे. पुरी ने कहा कि अभी सेना की औसत उम्र 32 साल है. आने वाले छह से सात सालों में यह उम्र सीमा घटकर 26 साल हो जाएगी. सेना में व्यापक बदलाव के लिए तकनीकी दक्षता एवं आधुनिक सोच रखने वाले युवाओं की भर्ती की जाएगी.

योजना की खास बातें

‘अग्निपथ’ योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं की भर्ती
‘अग्निपथ’ योजना में काम करने वाले युवा कहलाएंगे ‘अग्नवीर’
इन युवाओं को प्रति महीने आकर्षक वेतन एवं अन्य लाभ दिए जाएंगे
चार साल की सेवा पूरी करने के बाद ‘अग्निवीरों’ को ‘सेवा निधि’ पैकेज दिया जाएगा
इस साल इस योजना के तहत 46,000 ‘अग्निवीरों’ की भर्ती होगी
‘अग्निवीरों’ की भर्ती के लिए 90 दिनों में अभियान शुरू होगा
‘अग्निवीरों’ का पहला बैच जुलाई 2023 से सेना में सेवा देगा
‘अग्निपथ’ योजना बाद में महिलाओं के लिए भी शुरू होगी
अग्निवीरों को 48 लाख का बीमा कवर
वेतन लाभ नियमित सेना के बराबर मिलेगा
पहले साल 30 हजार की सैलरी पर 21 हजार इनहैंड
पहले साल की सैलरी पर 900 कॉर्प्स फंड
दूसरे साल 33 हजार की सैलरी पर 23,100 इन हैंड
तीसरे साल 36 हजार 500 की सैलरी पर 25,580 इन हैंड
चौथे साल 40 हजार की सैलरी पर 28 हजार इन हैंड
अग्निवीरों को ग्रेच्युटी और पेंशन की सुविधा नहीं

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि तकनीक के साथ तेजी से बदल रहे परिदृश्य के मुताबिक खुद को तैयार करने के लिए वायु सेना युवाओं की योग्यता एवं कुशलता से लाभान्वित होना चाहती है. इन युवाओं को वायु सेना प्रशिक्षण देकर तैयार करेगी.

https://twitter.com/ANI/status/1536627788442001408



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version