Home ताजा हलचल भारत-ढाका के बीच चली तीसरी ट्रेन, न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के बीच...

भारत-ढाका के बीच चली तीसरी ट्रेन, न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के बीच मिताली एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी

0
मिताली एक्सप्रेस

बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेल मंत्री नुरुल इस्लाम सुजान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर मिताली एक्सप्रेस की शुरुआत की. भारत के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश के ढाका छावनी रेलवे स्टेशन के बीच यह पहली ट्रेन है. हालाँकि भारत और बांग्लादेश के बीच ये तीसरी ट्रेन है.

मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत और बांग्लादेश साझी विरासत रखने वाले देश हैं, दोनों देशों का वर्तमान भी साझा है और भविष्य भी. यही कारण है कि दोनों देश मिलकर तेज़ी से विकास कर रहे हैं.

मिताली एक्सप्रेस किस-किस दिन चलेगी
मिताली एक्सप्रेस हफ़्ते में दो दिन ही चलेगी. भारत से ये ट्रेन शनिवार और रविवार को चलेगी जबकि बांग्लादेश से ये ट्रेन सोमवार और गुरुवार को चलेगी. ये ट्रेन करीब नौ घंटे में पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश के ढाका छावनी के बीच लगभग 513 किमी की दूरी तय करेगी.

मिताली एक्सप्रेस की टाइमिंग
मिताली एक्सप्रेस ( 13132) सुबह 11:45 पर न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर रात 10:30 पर ढाका छावनी स्टेशन पहुँचेगी. जबकि वापसी की यात्रा में ये ट्रेन (13131) ढाका छावनी स्टेशन से रात 10:50 पर चल कर सुबह 7:15 पर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुँचेगी.

टिकट के दाम
मिताली एक्सप्रेस में 4 एसी स्लीपर कोच और चार एसी चेयर कार लगाई गई है. एसी स्लीपर का टिकट 4,905 रुपये है जबकि एसी केबिन चेयर कार का टिकट 3,805 रुपये रखा गया है. सबसे कम टिकट एसी चेयर कार का 2707 रूपए है. भारत और बांग्लादेश के बीच मिताली एक्सप्रेस तीसरी ट्रेन है. इससे पहले, कोलकाता और ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस चल रही है. इसके अलावा कोलकाता से खुलना तक बंधन एक्सप्रेस भी चल रही है. कोविड के दौरान इन दोनों ट्रेनों को रोक दिया गया था पर बीती 29 मई को इन्हें दोबारा हरी झंडी दिखा दी गई थी.

पर्यटन और व्यापार को मिलेंगे पंख
मिताली एक्सप्रेस का 61 किलोमीटर का सफ़र भारत में तय होगा और बाक़ी का सफ़र बांग्लादेश में तय होगा. यह ट्रेन दार्जिलिंग और आसपास के खूबसूरत वादियों से होकर गुजरेगी. ऐसे में दोनों ही देशों के बीच पर्यटन और व्यापार में तेज़ी आएगी.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version