Home क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अचानक बदला टी20 कप्तान, मिचेल मार्श को सौंपी कमान

ऑस्ट्रेलिया ने अचानक बदला टी20 कप्तान, मिचेल मार्श को सौंपी कमान

0

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 टीम की कप्तानी मिचेल मार्श को सौंप दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान किया. इस टीम की कप्तानी मिचेल मार्श को सौंपी है. इस टीम में कई नए खिलाड़ियों को जगह मिली है.

ऑस्ट्रेलिया को 30 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. मिचेल मार्श को इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान घोषित किया गया है. इस टीम में बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई नए खिलाड़ियों को जगह मिली है.

युवा ऑलराउंडर एरोन हार्डी और बीबीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे मैट शॉर्ट और लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में शामिल किया गया है. ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया अगले साल होने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम तैयार करना चाहती है.

सिर्फ पांच सीनियर खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सिर्फ पांच सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है. इसमें स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा और मिचेल मार्श शामिल हैं. माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में तीन युवा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

30 अगस्त: पहला टी20 मैच, डरबन

1 सितंबर: दूसरा टी20 मैच, डरबन

3 सितंबर: तीसरा टी20 मैच, डरबन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version