Home पर्यटन अल्‍मोड़ा मोदी सरकार में जल्द शामिल हो सकते है उत्तराखंड के दो केन्द्रीय...

मोदी सरकार में जल्द शामिल हो सकते है उत्तराखंड के दो केन्द्रीय मंत्री, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र एवं सांसद बलूनी के नाम सबसे ऊपर

0
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला जिस में उत्तराखंड को और मंत्रालय मिलने की पूरी उम्मीद है. इसके लिए चार नाम सबसे आगे चल रहे हैं. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम भी शामिल हैं.

यह माना जा रहा है कि अगले साल जिन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां से भाजपा सांसदों अथवा अन्य नेताओं को केंद्र में मंत्री पद दिए जा सकते हैं. जिससे चुनावों में भी पार्टी को फायदा हो सकेगा. इसलिए उत्तराखंड से भी किसी नेता को मंत्रालय दिया जा सकता है. फिलहाल वक्त में केंद्र में उत्तराखंड से हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा मंत्री हैं.

यह कहना लाजमी है कि पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदल कर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाना और फिर तीरथ सिंह रावत की जगह पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाना. इतनी जल्दी इतने नेतृत्व परिवर्तनों से जनता को गलत संदेश गया है. ऐसे में केंद्र में मंत्री पद देकर सरकार यह मैसेज देना चाहेगी कि उसके लिए उत्तराखंड महत्वपूर्ण है.

इन कारणों से गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ मार्च में मुख्यमंत्री पद से रुखसत हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम भी मंत्री पद के दावेदारों में माने जा रहे हैं. इनके अलावा राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, सांसद अजय भट्ट भी मंत्री पद के दावेदार हैं. सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड को केंद्र में दो पद मिल सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version