Home एक नज़र इधर भी इन दिनों बंदरों और कुत्‍तों का ‘गैंगवार’ कर रहा ट्रेंड, जानिए इस...

इन दिनों बंदरों और कुत्‍तों का ‘गैंगवार’ कर रहा ट्रेंड, जानिए इस ‘खुनी खेल’ की पूरी कहानी

0
फोटो साभार -सोशल मीडिया

मुंबई| महाराष्‍ट्र के बीड में इन दिनों लोग एक गैंगवार से परेशान हैं. इस गैंगवार के चलते लोगों को अपने घरों में कैद रहना पड़ता है. ना कोई काम पर निकल पाता है और ना ही कोई अपने घर को खुला रख पाता है. हर ओर से चिल्‍लाने की आवाज आती हैं.

कभी किसी की छत, कभी किसी के छज्‍जे पर तो कभी किसी के घर के बाहर, इस गैंगवार के कारण हो हल्‍ला रहता है. यह ‘गैंगवार’ यहां बंदरों और कुत्‍तों के बीच हो रहा है. इस गैंगवार में कथित रूप से 200 से अधिक कुत्‍तों के पिल्‍लों को मार चुके दो बंदरों को वन विभाग ने पकड़ा है.

यह गैंगवार इन दिनों हर ओर सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर कुत्‍तों और बंदरों के बीच की इस लड़ाई के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें साफ तौर पर दिख रहा है कि कुत्‍तों और बंदरों ने किस कदर इलाके में कोहराम मचा रखा है.

अब बीड जिले में वन विभाग ने दो बंदरों को पकड़ा है. इन बंदरों पर आरोप है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान ये बंदर कुछ पिल्लों को कथित तौर पर अपने साथ ले गए और उन्हें पेड़ों या छतों पर रख देते थे. इसमें कुछ पिल्लों की वहां बिना भोजन या वहां से नीचे गिरने से मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि इन बंदरों को शनिवार को पकड़ा गया और उन्हें उनके प्राकृतिक प्रवास में स्थानांतरित किया गया. लावूल गांव के एक निवासी ने यहां तक दावा किया है कि ये दो बंदर कम से कम 200 पिल्लों को कथित तौर पर उठा ले गए जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि, रेंज वन अधिकारी अमोल मुंडे ने कहा कि इस गांव से केवल 3 से 4 ऐसी घटनाएं ही सामने आई हैं जिसमें पिल्लों की इन दो बंदर द्वारा ले जाये जाने के बाद मौत हो गई.

मुंडे ने कहा कि बंदर पिल्लों को ले जाते थे, जो उनकी ‘आदत’ थी. उन्होंने कहा, ‘वे पिल्लों को छतों या ऊंचे पेड़ों पर रखते थे. पिल्ले ऐसी जगहों पर जीवित नहीं रह सकते क्योंकि उन्हें वहां भोजन या पानी नहीं मिलता. अगर कोई पिल्ला इन दो बंदरों से भागता था तो वह ऊंचाई से गिरकर मर जाता था. लावूल गांव में बंदरों द्वारा ले जाए जाने के बाद पिल्लों की मौत की 3 से 4 घटनाएं सामने आई हैं.’

यह पूछे जाने पर कि क्या ये बंदर किसी जवाबी हमले में पिल्लों को निशाना बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में लावूल गांव में बंदर के किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इन दो बंदरों से बचकर भागने के दौरान कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं. कहा जा रहा है कि बंदर के बच्‍चों पर पहले कुछ कुत्‍तों ने हमला किया था. बंदर इसी का बदला ले रहे हैं.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version