Home ताजा हलचल तैयारी शुरू: देश में 21 नए सैनिक स्कूल की रक्षा मंत्रालय ने...

तैयारी शुरू: देश में 21 नए सैनिक स्कूल की रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी, इन राज्यों में खोले जाएंगे

0

देश में 21 और नए सैनिक स्कूल कॉलेज खोलने की केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्रालय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का विजन घोषित कर रखा है. इसी के तहत रक्षा मंत्रालय ने 21 नए सैनिक स्कूल खोलने का फैसला लिया है.

इस स्कूलों का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर उपलब्ध कराना है. इनकी स्थापना एनजीओ, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में होगी. ये स्कूल छठवीं क्लास से शुरू होंगे.

देश भर में पार्टनरशिप मोड में सरकार ऐसे 79 और नए सैनिक स्कूल खोलेगी. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, ये स्कूल मौजूदा सैनिक स्कूलों से अलग होंगे. ये नए सैनिक स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्डों के एफिलिएशन के अलावा, सैनिक स्कूल सोसाइटी के दायरे में रहकर काम करेंगे और सोसायटी की ओर से निर्धारित नियमों का पालना भी करेंगे.

ये 21 स्कूल आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादर-नगर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में खोले जाएंगे.

इन नए सैनिक स्कूलों में बच्चों को छठी क्लास के प्रवेश दिया जाएगा. इन बच्चों कम से कम 40 प्रतिशत प्रवेश उन उम्मीदवारों का होगा, जिन्होंने ई-काउंसलिंग के माध्यम से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है. मंजूर नए सैनिक स्कूल मई 2022 के पहले सप्ताह से दाखिला शुरू कर देंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version