कमलनाथ के ‘आयटम बयान’ पर उपचुनाव में शिवराज की ‘मौन पॉलिटिक्स’ कितनी असरदार!

सत्ता पक्ष हो या विपक्ष उसको अगर ऐसा मुद्दा मिल जाए जिस पर उसकी सियासत चमक सकती है तो वह इस व्यर्थ के मुद्दों पर कई दिनों तक शोर मचाते रहेंगे. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की. इन दिनों राज्य में 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव आयोजित हो रहे हैं.

यह भले ही उपचुनाव हैं लेकिन इस पर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और विपक्ष यानी कांग्रेस का भविष्य टिका हुआ है. ‘शिवराज सिंह को अगर मध्य प्रदेश की सत्ता में बने रहना है तो 28 में से 8 सीटों पर चुनाव जीतना होगा’.

दूसरी ओर इसी साल मार्च महीने में भाजपा के द्वारा सत्ता से बेदखल किए गए पूर्व सीएम कमलनाथ भी इन उपचुनावों में शिवराज सिंह का सिंहासन हिलाने के लिए जोर लगाए हुए हैं.

कोरोना संकटकाल चल रहा है ऐसे में शिवराज सिंह और कमलनाथ एक दूसरे पर हमले करनेे और जनता को रिझाने के लिए मुद्दों की तलाश में लगेेे हुए थे.

लेकिन ‘रविवार को पूर्व सीएम कमलनाथ का विवादित बयान शिवराज सिंह चौहान के लिए एक ऐसा मुद्दा हाथ लग गया, जिसको उन्होंने चुनावी हथियार ही बना डाला’.

आइए आपको बताते हैं कमलनाथ ने क्या कहा. मध्यप्रदेश के डबरा विधानसभा क्षेत्र में एक कांग्रेसी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ ने भाजपा की महिला प्रत्याशी इमरती देवी के लिए चुनावी रैली के दौरान ‘आइटम’ कह दिया था.

इसी बयान के बाद भाजपा सरकार ने कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया. ‘वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान उपचुनाव में मिला एक मजबूत हथियार मान बैठे हैं’.

उपचुनाव के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मुद्दे को तूल दे दिया
कमलनाथ के विवादित बयान के बाद शिवराज सिंह चौहान ने इसे लपकने में देर नहीं लगाई और उपचुनाव में इस मुद्दे को सड़क पर आकर तूल दे दिया. इस बयान के चलते कांग्रेस घिरती नजर आ रही है.

वहीं भाजपा ने मोर्चा खोलते हुए कमलनाथ के विवादित बयान के विरोध में पूरे सूबे में मौन उपवास कर रही है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में, प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर में और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया इंदौर में मौन उपवास कर रहे हैं.

पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम वाले के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव में अपनी और भाजपा की लहर पैदा करने के लिए लंबा चौड़ा पलटवार करते हुए कहा कि यह सिर्फ इमरती देवी का अपमान नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की बेटी का अपमान है. बहनों का अपमान है, धरती का अपमान है.

शिवराज ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को क्या हो गया है. कमलनाथ सीएम रहे हैं. शिवराज ने कहा कि वर्षों तक जिस बेटी ने कांग्रेस की सेवा की उसके विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या गरीब बेटी का अपमान किया जाएगा. क्या बहन-बेटियों का कोई सम्मान नहीं है.

क्या उनके सम्मान को पैरों तले कुचला जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं नहीं जानता कमलनाथ अपने बयान को लेकर प्रायश्चित करेंगे या नहीं, लेकिन मैं प्रायश्चित जरूर करूंगा.

उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि मैं भी सीएम हूं, रहा भी हूं. मैंने कभी ऐसा अपमान नहीं किया. मन आत्मगिलानि से भरा हुआ है.

कौन है इमरती देवी जिन पर कमलनाथ के बयान के बाद एमपी में सियासी पारा चढ़ा
आपको बताते हैं कौन है भाजपा की महिला प्रत्याशी इमरती देवी. इमरती उन पूर्व विधायकों में से एक नेता हैं जिन्होंने मार्च महीने में कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था.

इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है. ज्योतिरादित्य ने भी इस टिप्पणी पर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि एक गरीब और मजदूर परिवार से आगे आईं दलित नेता इमरती देवी को डबरा में चुनाव प्रचार के दौरान आइटम कहना निंदनीय और आपत्तिजनक है.

सिंधिया ने कहा कि ये कमलनाथ जी की मानसिकता को भी दर्शाता है. दूसरी तरफ इमरती देवी ने कहा कि इन लोगों को मध्‍य प्रदेश में रहने का कोई हक नहीं. ये कहां से आए हैं, मैंने मध्‍य प्रदेश को देखा है. मध्‍य प्रदेश में सभी महिलाओं का सम्‍मान होता है.

महिला शक्ति को घर की लक्ष्‍मी माना जाता है. आज उसने मध्‍य प्रदेश की सभी महिलाओं को गाली दी है. मैं सोनिया गांधी से मांग करती हूं कि वे कमलनाथ को कांग्रेस से बाहर निकालें. कमलनाथ के इसी बयान के विरोध में सीएम शिवराज सिंह चौहान मौन धरना शुरू कर दिया है.

शिवराज के अलावा भाजपा के अन्य नेता अलग-अलग हिस्सों में मौन प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होगा.

देखना होगा कमलनाथ का विवादित बयान शिवराज सिंह के लिए कितना सियासी लाभ पहुंचा पाता है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

नैनीताल में धधक रहे जंगल, आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर...

0
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने शनिवार तक भीषण रूप ले लिया. देखते ही देखते आग की लपटें नैनीताल की हाई कोर्ट कॉलोनी...

सीएम धामी जंगलों की बढ़ती आग को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, निकलेंगे...

0
उत्तराखंड में वनाग्नि के प्रकोप ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। इसे देखते हुए सीएम धामी ने हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ...

आप के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से राहत, दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में...

0
दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को एक बड़ी राहत दी है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की...

यूपी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत, सजा पर रोक से...

0
शनिवार को जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. हाईकोर्ट ने शनिवार को उनकी जमानत से...

हिमाचल में बदला मौसम, स्पीति वैली ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग हुआ बंद

0
हिमाचल प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में मौसम के द्रास्तिक परिवर्तन के साथ ही जनजातियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम...

आईपीएल 2024: 1 मई से पर्यटकों के लिए बंद होगा धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

0
धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैचों की तैयारियाँ अब तक पूरी हो चुकी हैं, जिसके चलते 1 मई से पर्यटकों को स्टेडियम...

उत्तराखंड: आने वाले तीन महीने गर्मी छूटेंगे पसीने, औसत तापमान रहेगा ज्यादा

0
प्रदेश में आने वाले तीन महीनों में गर्मी के मौसम का संभावित आगमन है, जिससे लोगों को अधिक पसीने का सामना करना पड़ेगा। मौसम...

उत्तराखंड में बेकाबू हो रही वनाग्नि, अब वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मदद

0
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 31 स्थानों पर वनाग्नि के नए मामले सामने आए हैं. वन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भी वनाग्नि...

IPL 2024 PBSK Vs KKR: पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ा स्कोर चेज कर रचा...

0
पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है. उसने आईपीएल के 17वें सीजन में सबसे बड़े स्कोर को चेज किया है. पंजाब के इतिहास का...

मणिपुर में हिंसा का दौर जारी, सीआरपीएफ पर घात लगाकर हमला-दो दवान शहीद

0
मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. कुकी उग्रवादियों ने शुक्रवार को आधी रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर घात लगाकर हमला किया. इस...