अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से कर शिवराज ने याद दिलाया मुलायम सिंह का बयान

देवरिया| यूपी विधानसभा के तीन चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. बांकि बचे चरणों के लिए चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर हैं. भाजपा के तमाम स्टार प्रचारक राज्य का दौरा कर पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं और वोट मांग रहे हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश का दौरा कर बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. रविवार को देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और उन्हें औरंगजेब बताया.

अखिलेश यादव की औरंगजेब से तुलना करते हुए शिवराज सिंह ने कहा, ‘अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं. जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो आपका क्या होगा. और ये मैं नहीं कह रहा हूं, बल्कि ये माननीय मुलायम सिंह यादव ने कहा था. ये मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि जो अपने बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा.

औरंगजेब ने भी तो यही किया था. अपने बाप शाहजहां को ही जेल में बंद कर दिया. भाईयों का कत्ल किया. मुलायम सिंह यादव कहते थे कि जितना अपमान मेरा अखिलेश ने किया उतना दुनिया में किसी ने नहीं किया.’

इस दौरान शिवराज सिंह ने BABA का मतलब बताते हुए कहा, ‘अखिलेश जी समझ लो, बाबा मतलब, अंग्रेजी का BABA मतलब- पहले बी से ब्रेव यानि निडर और साहसी, बाहुलबी और माफियाओं को नेस्तानाबूद करने वाला, आतंक को समाप्त करने वाला. ए का मतलब है एक्टिव, हमारे बाबा कभी चुप नहीं बैठते हैं दिन और रात जनता की सेवा में जुटे रहते हैं. हमेशा सक्रिय रहते हैं.

दूसरे बी का मतलब है ब्रिलियंट यानि बुद्धिमान, फटाफट निर्णय लेते हैं और गड़बड़ी करने वालों को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर देते हैं. और एक का मतलब है अटेंटिव यानि माफियाओं से उत्तर प्रदेश की रखवाली करने वाले. ये हमारे बाबा हैं. ये योगी आदित्यनाथ हैं जिन्हें देखते ही तुम्हें पसीना होने लगता है.’





मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles