Home ताजा हलचल पक्ष-विपक्ष ने शुरू की तैयारी: राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने जेपी...

पक्ष-विपक्ष ने शुरू की तैयारी: राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को दी अहम जिम्मेदारी

0
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रविवार को पार्टी हाईकमान ने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है. भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों नेताओं को एनडीए, यूपीए और गैर यूपीए दलों के साथ सामंजस्य बनाने के लिए जिम्मेदारी दी है.

भाजपा चाहती है कि इस पद के लिए आम सहमति बनाई जा सके. बता दें कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के तारीख का एलान कर दिया है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. 29 जून नामांकन की आखिरी तारीख होगी.

वहीं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने 15 जून को विपक्षी दलों की एक मीटिंग बुलाई है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को 22 विपक्षी नेताओं के साथ 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर मीटिंग में आने का आह्वान किया है.

‌‌बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 5 साल कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version