Home उत्‍तराखंड नैनीताल बैंक ने क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए मांगे आवेदन, जानें...

नैनीताल बैंक ने क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए मांगे आवेदन, जानें डिटेल

0
सांकेतिक फोटो

नैनीताल बैंक ने क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए वैकेंसी निकाली हैं. बैंक ने भर्ती की अधिसूचना जारी करते हुए क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के 150 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इछुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन की अंतिम तारिख 31 जुलाई 2021 है.

अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगें. उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. यह दोनों चरण क्लियर करने के बाद आवेदक का मेडिकल परिक्षण होगा. मेडिकली फिट होने पर ही उम्मीदवार को जॉइनिंग लेटर जारी किया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता
पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है, और उसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों. साथ में आवेदक को कंप्यूटर ऑपरेशन की जानकारी होनी चाहिए. विस्तृत दिशा निर्देश एवं अन्य आवश्यक जानकारी के लिए उम्मीदवार नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/english/Home.aspx पर विजिट कर सकते हैं.

वेतनमान एवं उम्र सीमा
मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए उम्र सीमा 21 से 27 वर्ष है. इस पद पर चयनित उम्मीदवार को 30,000 रूपए प्रति माह वेतन मिलेगा. वहीँ क्लर्क के लिए 21 से 28 वर्ष की उम्र सीमा रखी गई है. इस पद का वेतनमान 17,900-47,920 रूपए रहेगा.

150 पदों पर होगी भर्ती
बैंक ने कुल 150 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. जिनमें 75 पद क्लर्क के और 75 पद मैनेजमेंट ट्रेनी के शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू हो चुकी है 31 जुलाई तक चलेगी. लिखित परीक्षा अगस्त के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version