Home ताजा हलचल युवा कांग्रेस का पीएम मोदी पर सवाल-‘ना तो ये सेना प्रमुख हैं,...

युवा कांग्रेस का पीएम मोदी पर सवाल-‘ना तो ये सेना प्रमुख हैं, ना ही अधिकारी, फिर वर्दी क्यों पहनी!’

0
पीएम नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली| अपनी परंपरा कायम रखते हुए पीएम मोदी ने इस बार भी दिवाली सीमा पर जवानों के साथ मनाई.

इस बार वह देश की पश्चिमी सीमा जैसलमेर पहुंचे और यहां अग्रिम मोर्च लोंगेवाला में जवानों के साथ वक्त गुजारा और उनसे बातें कीं.

इस मौके पर पीएम ने सेना के पराक्रम एवं शौर्य को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और टैंक पर चढ़कर उसकी ताकत को भी परखा.

टैंक की सवारी करते समय पीएम ने सैन्य यूनिफॉर्म पहना था जिस पर भारतीय युवा कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. युवा कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि ‘ना तो ये सेना के प्रमुख हैं, ना हीं अधिकारी.

फिर एक असैन्य नेता का सेना की वर्दी पहनना कहां तक उचित है?’ जाहिर है युवा कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद भाजपा उस पर हमलावर हो सकती है.

साल 1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने इस मोर्चे पर पाकिस्तानी सेना के दांत खट्टे कर दिए थे. यहां दोनों देशों के बीच भीषण लड़ाई हुई थी.

मेजर कुलदीप चांदपुरी की अगुवाई भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे.

लोंगेवाला पोस्ट पर मेजर कुलदीप के साथ भारत के 120 जवान तैनात थे. यहां पाकिस्तानी सेना करीब 45 टैंकों के साथ धावा बोला था लेकिन मेजर कुलदीप की सूझबूझ एवं दिलेरी के आगे पाकिस्तान के टैंक तबाह हो गए. इस पोस्ट पर पाकिस्तान की करारी हार हुई.

पश्चिमी मोर्चे पर जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने एक साथ पाकिस्तान और चीन दोनों को कड़ा संदेश दिया. पीएम ने कहा कि ‘यह आज का नया भारत है. इस भारत की नीति बिल्कुल स्पष्ट है.

आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर काम करता है लेकिन अगर किसी ने आजमाने की कोशिश की तो उसका जवाब भी प्रचंड भी होगा.’

पीएम बनने के बाद मोदी अपनी प्रत्येक दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाते आए हैं. उन्होंने अपनी पहली दिवाली सियाचिन में तैनात जवानों के साथ मनाई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version