Home करियर नीट यूजी 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से होगी आयोजित

नीट यूजी 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से होगी आयोजित

0
सांकेतिक फोटो

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नीट 2022 परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इस संबंध में जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन वेबसाइट neet.nic.in पर उपलब्ध है.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. यह परीक्षा देश भर में 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. नीट 2022 परीक्षा ने इस वर्ष आयु वर्ग की श्रेणी में कुछ बदलाव किए हैं, जिसमें आवेदन करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.

पहले 25 साल से कम उम्र के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते थे. हालाँकि, मानदंड बदल गया है.

नीट-यूजी 2022
पात्रता एनटीए ने कहा कि ओपन स्कूल से या निजी उम्मीदवारों के रूप में कक्षा 12 पास करने वाले उम्मीदवार ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा’ के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार पात्र होंगे. हालांकि, अगर वे बोर्ड परीक्षा को पास करने में विफल रहते हैं, तो उन पर विचार नहीं किया जाएगा.

नीट 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये है, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल के लिए यह 1,500 रुपये है.
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 900 रुपये हैं.
एनआरआई उम्मीदवारों के लिए शुल्क 8,500 रुपये है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version