Home क्रिकेट Ind Vs NZ T20 Series: न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन नहीं...

Ind Vs NZ T20 Series: न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन नहीं खेलेंगे टी 20 सीरीज

0

टीम इंडिया के खिलाफ 17 नवम्बर बुधवार से शुरू हो रही 3 टी20 की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बड़ी खबर यह है कि कप्तान केन विलियमसन सीरीज नहीं खेलेंगे.

उनकी जगह टिम साउदी को टीम की कमान सौंपी गई है. विलियमसन ने टेस्ट की तैयारी के लिहाज से खुद को टी20 सीरीज से अलग कर लिया है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 की सीरीज के बाद 2 टेस्ट भी खेले जाने हैं.

सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर में होगा. जबकि दूसरा 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. इसलिए विलियमसन ने इस पर फोकस करने के इरादे से टी20 सीरीज नहीं खेलने का फैसला लिया.

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम में डेरिल मिचेल, मार्टिन गुप्टिल, ग्लेन फिलिप्स के कंधों पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी. जबकि टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर बतौर स्पिन गेंदबाज टीम को मजबूती देंगे.

विलियमसन टी20 विश्व कप का फाइनल हारने के 24 घंटे बाद 15 सदस्यीय न्यूजीलैंड टीम के साथ सोमवार शाम को जयपुर पहुंचे. यहीं बुधवार को पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दूसरा टी20 शुक्रवार और आखिरी मुकाबला रविवार को होगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी कर कहा, ” टेस्ट टीम के विशेषज्ञ खिलाड़ी जयपुर में पहले से ही ट्रेनिंग कर रहे हैं. विलियमसन अब इस ग्रुप के साथ जुड़ेंगे. क्योंकि वो टेस्ट सीरीज पर पूरा ध्यान लगाना चाहते हैं.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह भी पुष्टि की कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, जिन्हें दाहिनी पिंडली में खिंचाव के कारण टी20 विश्व कप छोड़ना पड़ा था. वो तेजी से रिकवर हो रहे हैं और उनके टी20 सीरीज के लिए फिट होने की पूरी उम्मीद है.

न्यूजीलैंड की 3 टी20 की सीरीज के लिए टीम : मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम सिफर्ट, मार्क चैपमेन, जिमी नीशम, काइल जेमिसन, ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर, टॉड एश्टेल, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी (कप्तान).

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version