Home क्रिकेट T20 WC-Ind Vs Nz: टीम इंडिया की सेमीफाइनल की आस लगभग खत्म,...

T20 WC-Ind Vs Nz: टीम इंडिया की सेमीफाइनल की आस लगभग खत्म, न्‍यूजीलैंड ने 8 विकेट से रौंदा

0

शारजाह|…. रविवार को टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से दर्ज की शानदार जीत. न्यूजीलैंड ने 111 रन के लक्ष्य को 14.3 ओवर में हासिल किया. न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल 49, केन विलियमसन 33 *,मार्टिन गप्टिल ने 20 और डेवोन कॉनवे 2* रन बनाएं. बुमराह ने दो विकेट लिए

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 110 रन बनाए। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने टीम को अंत तक बांध कर रखा, जिसके कारण टीम एक बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 19 गेंदों पर 26 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्‍ट ने 3, ईश सोढ़ी को 2, साउथी और एडम मिलने को 1-1 विकेट मिला.

न्‍यूजीलैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. एडम मिलने को टिम सीफर्ट की जगह शामिल किया गया है. वहीं टीम इंडिया ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं.

सूर्यकुमार यादव को पीठ में कुछ दर्द है तो उनकी जगह इशान किशन लेंगे. शार्दुल ठाकुर को भुवनेश्‍वर कुमार की जगह शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्‍तान), इशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:

मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्‍तान), डेवोन कॉनवे, ग्‍लेन फिलिप्‍स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, एडम मिलने, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्‍ट।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version