Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा अल्मोड़ा: रानीखेत की मीना बाजार में भीषण अग्निकांड, नौ दुकानें पूरी तरह...

अल्मोड़ा: रानीखेत की मीना बाजार में भीषण अग्निकांड, नौ दुकानें पूरी तरह तबाह

0
फोटो साभार -अमर उजाला

अल्मोड़ा| शनिवार की तड़के रानीखेत में राजकीय अस्पताल के समीप मीना बाजार की दुकानें भीषण आग की चपेट में आ गईं. देखते ही देखते नौ दुकानें पूरी तरह से जल गईं, जबकि दो दुकानों का सामान पूरी तरह से खाक हो गया. घटना शनिवार तड़के सवा तीन बजे की है.

सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया. दुकानों में रखे तीन सिलिंडर भी फट गए, जिससे वहां चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

प्रभावित दुकानदारों के अनुसार कुल लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि प्रशासन ने 30 लाख की क्षति का आंकलन किया है. जबकि एफएसओ केशव दत्त ने 65 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया है.

बताते हैं कि आग एक मोमो -चाऊमिन की दुकान में विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण से लगना शुरू हुई, जिसमें रखे गैस सिलिंडरों के फटने से आग बेकाबू हो गई. कंप्रेसर मशीन फटने से वहां और भी हड़कंप मच गया. देखते ही देखते अगल पास की दुकानों को अपनी जद में ले लिया. गैस सिलिंडरों के फटने के बाद के बाद का धमाका इतना जबर्दस्त था कि इलाका दहल गया. देर रात्रि हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस प्रशासन के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद के बाद आग पर काबू पाया जा सका. भीषण अग्निकांड में सभी दुकानदारों को नुकसान हुआ है.

बताया जा रहा है कि टायर शाॅप चलाने वाले इकबाल व मोबाइल शाॅप चलाने वाले अजीत को भारी नुकसान है. हालांकि व्यापारियों ने लगभग एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है. इधर प्रशासन ने 30 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया है. मीना बाजार के करीब निवासी ब्लाक प्रमुख हीरा रावत ने आग लगते देखी, उन्होंने सूचना प्रशासन को दी और स्वयं भी वहां राहत-बचाव कार्य में जुट गए.

घटना की सूचना मिलने के नायब तहसीलदार निशा रानी ने मौके का मुआयना किया. सदर पटवारी महेंद्र रावत ने बताया कि 30 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है. नौ दुकानें पूरी तरह से जल चुकी हैं, जबकि दो दुकानों का सारा सामान राख हुआ है. ठीक होने आई एक स्कूटी और बाइक भी अग्निकांड की भेंट चढ़ गई हैं. प्रभारी अधिकारी फायर स्टेशन केशव दत्त तिवारी के नेतृत्व तीन एलएफम, चार चालक और आठ फायरमैनों ने दो वाहन पानी से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इन दुकानदारों की दुकानें हुई खाक
ईश्वर सिंह बिष्ट फास्ट फूड, नसीम अहमद बारबर शॉप, अब्दुल फहीम टेलरिंग, अजीत सिंघल मोबाइल, विशाल कुमार परचून, मो. हुसैन हेयर ड्रेसर, इकबाल हुसैन टायर, मनोज कुमार बाइक रिपेयर, ओम प्रकाश मोबाइल शॉप, शोबन सिंह सब्जी और वीडियो मिक्सिंग, मो. रईश बैटरी, कमल बिष्ट रेडिमेट गारमेंट्स.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version