Home ताजा हलचल पीक आवर्स में इन 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी मेट्रो, NMRC...

पीक आवर्स में इन 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी मेट्रो, NMRC ने लागू की ये व्यवस्था

0
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन

नोएडा| नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने एक अहम फैसला किया है. दरअसल, एक्वा लाइन के यात्रियों का समय बचाने के लिए एनएमआरसी ने ‘तेज ट्रेनें’ शुरू करने का फैसला किया है. ये ट्रेनें पीक आवर्स के दौरान उन स्टेशनों पर नहीं रुकेगीं जहां से कम सवारी छड़ती हैं.

एक्वा लाइन पर 21 स्टेशन हैं, जिसमें से 10 स्टेशनों पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम के 5 बजे से 8 बजे तक ट्रेनें नहीं रूकेंगी. सेक्टर- 50, सेक्टर- 101, सेक्टर- 81, सेक्टर- 83, सेक्टर- 143, सेक्टर- 144, सेक्टर- 145, सेक्टर- 146, सेक्टर- 147 और सेक्टर 148 पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी. हालांकि ऐसा सोमवार से शुक्रवार तक ही हुआ करेगा. शनिवार और रविवार को सभी मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनें रूकेगीं.

इन स्टेशनों पर और इन स्टेशनों के लिए तेज गति से चलने वाली ट्रेनों के दौरान क्यूआर टिकट नहीं बेचे जाएंगे. नोएडा में सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा में डिपो स्टेशन तक एक्वा लाइन का औसत समय 45 मिनट 43 सेकंड (एक रास्ता) है, जो कि इस फैसले के बाद 36 मिनट 40 सेकंड तक हो जाएगा. एक्वा लाइन के यात्रियों के लिए यात्रा का समय लगभग 9 मिनट कम हो जाएगा.

वहीं शनिवार और रविवार को सभी स्टेशनों पर 15 मिनट की फ्रिक्वैंसी के साथ मेट्रो का संचालन किया जाएगा. एनएमआरसी ने याात्रियों की कम संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version