Home ताजा हलचल छत्तीसगढ़: टीएस सिंह देव ने माना, आप नेताओं ने उनसे किया था...

छत्तीसगढ़: टीएस सिंह देव ने माना, आप नेताओं ने उनसे किया था संपर्क-लेकिन….

0

रायपुर (छत्तीसगढ़)| भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं संग मुलाकात की अफवाहों के बीच, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि उनका परिवार पीढ़ियाों से कांग्रेस में रहा है और वह पार्टी छोड़कर कही नहीं जाएंगे.

देव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं वैचारिक मतभेदों के कारण भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा… मेरे परिवार की पांच पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं. मैं पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं. मेरे लिए कांग्रेस से आगे सोचना भी मुश्किल है.’

उन्होंने इस तरफ इशारा किया कि आप के नेताओं ने उनसे संपर्क किया था लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया. देव ने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल से नहीं मिला हूं लेकिन यह सच है कि राजनीति में ऐसे लोग होते हैं जो एक-दूसरे से संपर्क करते हैं.

इसलिए, ऐसा नहीं है कि किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया. लेकिन मैंने उनसे वही कहा, मैं आपको अभी बता रहा हूं, मेरा परिवार पीढ़ियों से कांग्रेस में रहा है और मैं इस परंपरा को जारी रखूंगा.’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ देव के संबंध मधुर नहीं रहे हैं यह किसी से छिपा नहीं है और ऐसे में उनका यह बयान महत्वपूर्ण हैं. 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के चयन संबंधी सवाल पर देव ने कहा कि उन्हें तीन अन्य नेताओं के साथ पार्टी नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली बुलाया गया था.

उन्होंने कहा,’परिणाम के बाद, सीएम के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व से मिलने के लिए चार लोगों को दिल्ली बुलाया गया था. भूपेश बघेल, चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू और मुझे. चर्चा हुई और नेतृत्व ने निर्णय लिया.’ आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा सरकार पर लगातार हमले कर रही है. ऐसे में कांग्रेस में अंदरुनी कलह के बीच देव का एकजुटता वाला बयान कांग्रेस को काफी राहत देगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version