Home ताजा हलचल नई गाइडलाइन जारी: अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए...

नई गाइडलाइन जारी: अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी नहीं होगा

0
सांकेतिक फोटो

कोरोना महामारी के चलते राज्यों ने दूसरे राज्यों के आने वाले लोगों के लिए लगाई गई आरटी-पीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. पिछले 2 दिनों से देश में कोरोना केस कम होने पर केंद्र सरकार ने नियमों में छूट देना शुरू कर दिया है. सरकार ने टेस्टिंग से जुड़ी शर्तों में कुछ बदलाव किए. अब एक से दूसरे राज्य में जाने से पहले आरटी पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी नहीं होगा.

बता दें कि मामले बढ़ने के साथ ही कई राज्यों में अपने यहां आने के लिए कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी थी. अब अगर पांच दिन से बुखार नहीं है तो उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने से पहले भी आरटी पीसीआर टेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी. मंगलवार को केंद्र सरकार ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की है . स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि राज्यवार एक्टिव मामले घट रहे हैं.

26 राज्य में 15 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है, वहीं छह राज्य में 5 से 15 प्रतिशत केस हैं. मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार में प्रतिदिन नए कोविड 19 मामलों में निरंतर कमी आ रही है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात में भी प्रतिदिन नए कोरोना के मामलों में कमी आ रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी नहीं है. इतना ही नहीं अगर कोई मरीज अस्पताल से रिकवर होकर डिस्चार्ज हो रहा है तो भी आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होगी. यानी की अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होगी. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालों को राज्य सरकारें प्राथमिकता दे. दूसरे डोज लगाने वाले बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे हैं, उसे सबसे पहले देखने की आवश्यकता है.

वहीं लव अग्रवाल ने बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, असम, जम्मू और कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में प्रतिदिन नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार इस तरह के बहुत से प्रांतों में भी इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.

लव अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ समेत 18 राज्यों में रोजाना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में सबसे तेज टीकाकरण हो रहा है. भारत में 114 दिनों में 17 करोड़ कोविड वैक्सीन के डोज लगाए गए, जबकि अमेरिका ने इसे 115 दिन में पूरा किया और चीन को इसमें 119 दिन लगे थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version