Home करियर एनटीए ने बढ़ाई नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की अवधि, इस...

एनटीए ने बढ़ाई नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की अवधि, इस दिन तक करें अप्लाई

0
सांकेतिक फोटो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (UG)-2022 परीक्षा के लिए आवेदन की अवधि बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2021 को रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 मई, रात 11:50 बजे है. योग्य उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करें.

आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई थी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1600 रुपये है. सामान्य-ईडब्ल्यूएस / ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. छात्र एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/तीसरे लिंग वर्ग से 900 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

नीट-यूजी 2022: ऐसे करें आवेदन
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
चरण 2: वेबपेज के नीचे स्क्रॉल करें और ‘पंजीकरण फॉर्म भरें’ पर क्लिक करें.
चरण 3: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें, और आवेदन संख्या को नोट कर लें. दस्तावेज़ अपलोड करें.
चरण 4: आवेदकों को निर्धारित मोड या प्रारूप द्वारा शुल्क का भुगतान करना होगा.
चरण 5: शुल्क के सफल भुगतान के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ का एक प्रिंटआउट रखें.

परीक्षा 200 मिनट या 3 घंटे 20 मिनट तक चलेगी. 17 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा होगी. नीट यूजी 2022 भारत के लगभग 543 शहरों और भारत के बाहर के 14 शहरों में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 अलग-अलग भाषाओं में दी जाएगी.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version