Home ताजा हलचल पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, मैं तो खुशी से वैक्सीन...

पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, मैं तो खुशी से वैक्सीन लगवाऊंगा

0

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें या व्यक्ति लगाने में कोई परहेज नहीं है बल्कि वे इसे खुशी-खुशी से लगाएंगे. उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरे देशवासियों को लगाना चाहिए.

उमर ने कहा कि जितने लोग वैक्सीनेशन करवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिए उतना अच्छा है, वैक्सीन किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं है, ये मानवता के लिए है और जितनी जल्दी ये अतिसंवेदनशील लोगों तक पहुंचेगी, उतना बेहतर है.

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर उमर ने कहा, ‘मैं औरों के बारे में नहीं जानता . लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं अपनी बांह उठाकर खुशी-खुशी कोरोना वैक्सीन लगवा लूंगा .

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा इस वायरस ने देश और दुनिया में अब तक काफी तबाही मचाई है, ऐसे में अगर किसी वैक्सीन से हालात सामान्य होते हैं तो इसकी सराहना करनी चाहिए . यहां हम आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला की ये प्रतिक्रिया अखिलेश के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version