Home उत्‍तराखंड फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानें आज का अपने शहर...

फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानें आज का अपने शहर के दाम

0
सांकेतिक फोटो

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज (05अप्रैल)15वें दिन भी इजाफा हुआ. 22 मार्च से कीमतों में बढ़ोतरी का जो दौर शुरू हुआ उसमें सिर्फ एक दिन राहत मिली. करीब 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत अब तक आठ रुपए से अधिक बढ़ चुकी है.

अगर बात दिल्ली की करें तो यहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 104.61 रुपये प्रति लीटर और 95.87 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है. मुंबई में, पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 119.67 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और 103.92 रुपये (85 पैसे की वृद्धि) है.

हल्द्वानी में पेट्रोल अब 102.13 पैसे प्रति लीटर और डीजल 95.80 पैसे प्रति लीटर. रुद्रपुर में पेट्रोल 102.13 प्रति लीटर डीजल 95.80 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में पेट्रोल 102.18 प्रति लीटर और डीजल 95.00 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. देहरादून में पेट्रोल 102.95 पैसे प्रति लीटर और डीजल 96.93 प्रति लीटर है.

केंद्र सरकार ने नवंबर 2021 में पेट्रोल और डीजल के दाम पर लगाने के लिये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद से इनके दाम स्थिर थे. हालांकि ,रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने स्थिति बदल दी और कच्चे तेल की कीमतों में तूफानी तेजी आ गयी. भारत कच्चे तेल का बहुत बड़ा आयातक है और ऐसे में वैश्विक बाजार की उथलपुथल का घरेलू बाजार पर खासा प्रभाव होता है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version