Home ताजा हलचल कल 2 घंटे के लिए एसबीआई की कुछ सेवाएं रहेंगी बंद, ग्राहक...

कल 2 घंटे के लिए एसबीआई की कुछ सेवाएं रहेंगी बंद, ग्राहक नहीं कर पाएंगे कोई लेन-देन!

0

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की कुछ सेवाएं कल यानी बुधवार (15 सितंबर) को 2 घंटे के लिए बंद रहेंगी.

इस दौरान एसबीआई के ग्राहक कोई लेन देन नहीं कर पाएंगे. भारतीय स्टेट बैंक ने ट्विटर पर एक अलर्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

बैंक ने कहा कि इस दौरान ग्राहक किसी भी फ्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन समेत अन्य एक्टिविटी करने से बचने की कोशिश करें.

इससे पहले 04 सितंबर को भी मेंटिनेंस के काम के चलते एसबीआई की योनो सर्विस करीब 3 घंटे तक बंद रही थीं. इसके अलावा जुलाई और अगस्त महीने में भी मेंटिनेंस की वजह से एसबीआई ने बैंकिंग सेवाओं को ठप किया था. आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में होता है, ऐसे में ज्यादा ग्राहक प्रभावित नहीं होते हैं.

एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल आठ करोड़ से अधिक और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करीब दो करोड़ लोग करते हैं. वहीं योनो पर रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या 3.45 करोड़ है जिस पर रोजाना करीब 90 लाख ग्राहक लॉगिन करते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version