Home ताजा हलचल पुलवामा हमले का सच स्वीकारने के बाद पाक मंत्री का यू टर्न,...

पुलवामा हमले का सच स्वीकारने के बाद पाक मंत्री का यू टर्न, बोले-भारत के साथ सुधारना चाहते हैं रिश्ते

0
पाकिस्तान के कैबिनेट मंत्री फवाद हुसैन चौधरी

इस्लामाबाद|….. पुलवामा आतंकी हमले का सच स्वीकार करने के बाद पाकिस्तान के कैबिनेट मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने अब यू टर्न लिया है. फवाद चौधरी ने कहा है कि हम भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारना चाहते हैं.

इससे पहले फवाद चौधरी हुसैन ने पाकिस्तान की संसद में बयान देते हुए कहा कि पुलवामा में हमला इमरान खान सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी है. फवाद के इस बयान से पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

फवाद चौधरी को इस बात का अहसास हो गया है और यही वजह है कि वह अब सफाई देते फिर रहे हैं. एक भारतीय टीवी चैनल से बात करते हुए फवाद चौधरी ने कहा, ‘यह एक लोकतंत्र है. विपक्ष को सरकार की आलोचना करने का अधिकार है.

हम भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. हमें भारत से कोई नफरत नहीं है. यह भाजपा है जिसे पाकिस्तान विरोधी भावनाओं पर वोट मिलता है.’

इमरान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने नेशनल असेंबली में बहस के दौरान कहा, ‘हमने हिंदुस्तान को घुस कर मारा. पुलवामा में हमारी कामयाबी, इमरान खान के नेतृत्व में इस देश की कामयाबी है.

आप और हम सभी इस कामयाबी का हिस्सा हैं.’ जैसे ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत यू टर्न लेते हुए कहा कि ‘पुलवामा की घटना के बाद जिस तरह से पाकिस्तान ने भारत के क्षेत्र में घुसकर उसे निशाना बनाया, उससे भारत का सारा मीडिया शर्मसार हो गया.’

इससे पहले भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर बम गिराने के बाद पैदा हुए तनाव को याद करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सरदार अयाज सादिक ने बड़ा खुलासा किया था.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सहित देश के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में एक बैठक के दौरान उस समय ‘पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीने की बूंदे झलक रही थी.

जब विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को छोड़ने की गुहार लगाते हुए कहा था कि यदि उन्हें रिहा नहीं किया गया तो भारत पाकिस्तान पर हमला कर देगा.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version