Home ताजा हलचल सीबीआई की कई एनजीओ पर बड़ी कार्रवाई, ये है पूरा मामला

सीबीआई की कई एनजीओ पर बड़ी कार्रवाई, ये है पूरा मामला

0
सांकेतिक फोटो

विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) की मंजूरी का उल्लंघन करने वाले गैर सरकारी संगठनों (NGO) पर बड़ी कार्रवाई हो रही है. ये कार्रवाई राष्ट्रव्यापी है. सरकारी अधिकारी जांच के घेरे में हैं. कई अधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं. 2 करोड़ रुपए के हवाला लेन-देन का पता चला है.

गृह मंत्रालय के इनपुट के आधार पर सीबीआई एफसीआरए के संबंध में दिल्ली, राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद, मैसूर में 40 स्थानों पर तलाशी ले रही है ताकि गैर सरकारी संगठनों, बिचौलियों और एमएचए के एफसीआरए डिवीजन के लोक सेवकों को गिरफ्तार किया जा सके जो कथित रूप से एफसीआरए प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे थे और रिश्वत के लिए एफसीआरए मामलों की अवैध निकासी की सुविधा प्रदान कर रहे थे.

एफसीआरए उल्लंघन में मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल उभर रहा है. कई गैर सरकारी संगठनों ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को घूस दी और एफसीआरए की मंजूरी प्राप्त की.

सीबीआई ने रिश्वत का आदान-प्रदान करते हुए लोक सेवकों सहित कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया. करीब आधा दर्जन सरकारी कर्मचारियों व अन्य से पूछताछ की जा रही है. अब तक की तलाशी के दौरान अवैध रूप से भेजे गए हवाला चैनल से 2 करोड़ रुपये का लेनदेन पाया गया है. तलाशी जारी है. सीबीआई द्वारा कथित एफसीआरए उल्लंघनों पर छह अधिकारियों, एनजीओ प्रतिनिधियों से पूछताछ की जा रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version