हरेला लोक पर्व के अवसर पर देहरादून स्थित चाय बागान कम्पनी ने 100 वृक्ष रोपित किए

हरे भरे पर्यावरण के संदेश को समर्पित देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व ‘हरेला’ के शुभ अवसर पर देहरादून की पुरानी चाय कम्पनी डीटीसी इंडिया लिमिटेड के आर्केडिया ग्रान्ट, प्रेमनगर , देहरादून स्तिथ चाय बगान में हरेला पर्व महोत्सव का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर आर्केडिया ग्रान्ट, प्रेमनगर क्षेत्र से पार्षद मती बीना रतूड़ी, क्षेत्र के नागरिकों और डीटीसी इंडिया लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर 100 छायादार वृक्ष रोपित किए गए हैं. पिछले एक माह में चाय बगान कंपनी द्वारा लगभग 1200 पेड़ो का रोपण किया जा चुका है तथा अगले माह तक 2500 और हरे भरे पेड़ो का रोपण करने की योजना है.

डीटीसी इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक डी के सिंह ने बताया ” जी रया-जागि रया यानी ‘जीते रहो, जागृत रहो ” की भावना के साथ मनाया जाने वाला यह त्योहार पूरे उत्तराखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. पर्यावरणीय सन्तुलन बहुत जरूरी है. व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कर हम सबको अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा. प्रकृति और पर्यावरण के इस पावन पर्व पर सभी से अनुरोध है कि आप अपने प्रियजनों हेतु एक पौधा अवश्य लगाएं और उस पौधे का संरक्षण भी सुनिश्चित करें.

देहरादून की पुरानी चाय बागान कंपनी होने के साथ ही हमारी जिम्मेदारी है कि यहाँ का पर्यावरण साफ सुथरा और शुद्ध रहे. इसी भावना के साथ अगले महीने तक लगभग 2500 हरे भरे पेड़ का रोपण हमारे द्वारा किया जायेगा .”

इस अवसर पर डीटीसी इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक डी के सिंह, कंपनी के प्रबंधक ओम प्रकाश, साधो सिंह असिस्टेंट मैनेजर, देवराज सिक्योरिटी ऑफिसर, चंपा टंडेल वा चाय बगान के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

मुख्य समाचार

Ind Vs WI 1 Test: वेस्टइंडीज 162 रनों पर ढेर, सिराज के आगे बेबस

गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

Topics

More

    Ind Vs WI 1 Test: वेस्टइंडीज 162 रनों पर ढेर, सिराज के आगे बेबस

    गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

    राशिफल 02-10-2025: आज विजया दशमी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

    Related Articles