Home ताजा हलचल कोरोना संकटकाल में विपक्षी दलों के नेता भाजपा पर आरोप लगाते रहे:...

कोरोना संकटकाल में विपक्षी दलों के नेता भाजपा पर आरोप लगाते रहे: जेपी नड्डा

0
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

पीएम मोदी की मन की बात के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आज कार्यकर्ताओं से डिजिटल के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने केजरीवाल सरकार समेत कई विपक्षी दलों पर निशाना साधा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें रुकना नहीं है. कुछ लोग हम पर हमेशा आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं.

ये दिल्ली में हो रहा है. हम किसी का नाम नहीं ले रहे. इन लोगों ने ‘मोहल्ला क्लीनिक’ के बारे में बड़ी बातें कहीं. एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में रोज कुछ कहते थे. जब कोरोना काल आया तो सब इन्होंने केंद्र सरकार पर डाल दिया. ‘जेपी नड्डा ने कहा बीजेपी कार्यकर्ता वैश्विक महामारी के बीच राहत काम कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दल आइसोलेशन में चले गए हैं’.

नड्डा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता कोविड के दौरान लोगों के साथ खड़े हैं, जबकि विपक्षी नेता केवल ‘डिजिटल सम्मेलनों’ में नजर आते हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि जो लोग आज वैक्सीन पर हल्ला कर रहे हैं, जब प्रधानमंत्री वैक्सीन बनाने के लिए भारत के उद्यमियों को प्रेरित कर रहे थे तो हर तरह से भारत के मनोबल को तोड़ने का काम विपक्षी पार्टियों ने किया केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के लिए कोविड राहत सामग्री को झंडी दिखाकर रवाना किया.

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक या दो दिन में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा हाईकमान की ओर से आगे की अपनी विस्तार का एक अहम कदम माना जा रहा है . बता दें कि सोमवार को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी राधामोहन सिंह भी लखनऊ पहुंचेंगे. साथ ही सह प्रभारी संजीव चौरसिया भी लखनऊ में मौजूद रहेंगे.

सोमवार से बीजेपी की कई बैठकें होनी हैंं. बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलाव के साथ-साथ पंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले महीने जून में मोदी सरकार भी अपना मंत्रिमंडल विस्तार कर सकती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version