बड़ा खुलासा, काबुल एयरपोर्ट धमाके के पीछे आईएसआईएस का हाथ

गुरुवार शाम काबुल एयरपोर्ट पर हुए दो शक्तिशाली विस्फोटों के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का हाथ है. ये बड़ा खुलासा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट के जरिए हुआ है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आईएसआई की मदद के बगैर खुरासान इस तरह के धमाके नहीं कर सकता. इन हमलों में 13 अमेरिकी सैनिकों और कम से कम 60 अफगान नागरिकों की मौत हुई है. अफगानिस्तान से अमेरिकी लोगों की वापसी के अभियान की निगरानी कर रहे जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा कि इन हमलों के बाद भी अमेरिका अपने नागरिकों एवं अन्य को अफगानिस्तान से निकालना जारी रखेगा.

इन हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आतंकी गुटों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, व्हाइट हाउस में में मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘इस हमले को अंजाम देने वाले और अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखने वाले ध्यान रखें कि हम तुम्हें बख्शेंगे नहीं. हम यह भूलेंगे नहीं. हम तुम्हें पकड़कर इसकी सजा देंगे.

मैं अपने देश के हितों और लोगों की रक्षा करूंगा……’ बाइडन ने कहा, ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, जिन आतंकवादी हमलों के बारे में हम बात कर रहे थे और जिनके बारे में खुफिया तंत्र चिंतित था, उसे आईएसआईएस-के नामक संगठन ने अंजाम दिया.

उन्होंने हवाईअड्डे पर तैनात अमेरिकी सेवा के सदस्यों की जान ली और कई को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. उन्होंने कई असैन्य लोगों की भी जान ली और कई को घायल भी किया.’

साभार -टाइम्स नाउ

मुख्य समाचार

राशिफल 08-09-2025: आज भोले नाथ की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यात्रा कष्टप्रद हो...

राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड की आपदा राहत हेतु 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न स्थिति को देखते...

पंजाब: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने विदेशी गैंगस्टर...

Topics

More

    राशिफल 08-09-2025: आज भोले नाथ की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यात्रा कष्टप्रद हो...

    पंजाब: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार बरामद

    पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने विदेशी गैंगस्टर...

    Related Articles