Home ताजा हलचल गुजरात: पाक नौसेना के कमांडों ने 6 मछुआरों समेत किया बोट का...

गुजरात: पाक नौसेना के कमांडों ने 6 मछुआरों समेत किया बोट का अपहरण, गोली बारी में एक की मौत

0
सांकेतिक फोटो

गांधीनगर| सीमा के बाद अब पाकिस्तान ने तटीय इलाकों में भारत के खिलाफ कार्रवाई की है. रविवार को पाकिस्तान मरीन ने 1 भारतीय बोट के साथ 6 भारतीय मछुआरों का अपहरण किया है.

मछुआरों ने जानकारी दी है कि इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी भी की गई. जिसमें एक मछुआरे की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह घटना इंटरनेशनल मेरीटाइम बाउंड्री लाइन (IMBL) के पास घटी है.

पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक मछुआरे की मौत हो गई है, जबकि इस फायरिंग में कई घायल बताए जा रहे हैं. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को द्वारका स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने सीमा क्षेत्र में इस तरह की हरकत की हो.

पाकिस्तान बॉर्डर के साथ समुद्री सीमा पर भी इस तरह की हरकतों को अंजाम देता रहता है. पिछले साल अप्रैल में भी गुजरात के समुद्री इलाके में समुद्री सीमा के पास पाकिस्तानी मरीन ने 2 बोटों पर फायरिंग कर दी थी. उस वक्त बोट पर 8 लोग भी सवार थे.

तब इस फायरिंग में उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक शख्स जख्मी हो गया था. तब भी ये दोनों नांव द्वारका में समुद्री इलाके में थीं. हालांकि, द्वारका के एसपी का कहना था कि शायद बोटों ने समुद्री सीमा को पार कर दिया होगा, इसके बाद पाकिस्तानी मरीन ने उनपर फायरिंग की होगी.

इस बाबत मछुआरों ने भी अपने रेडियो सेट से भारतीय कोस्ट गार्ड को इसकी पूरी जानकारी दी थी. इसके बाद भारत ने इस मामले को पाकिस्तानी समकक्षों के सामने उठाया था. बाद में पाकिस्तान मरीन ने इस बात की पुष्टि की कि, उन्होंने दो नावों को पकड़ लिया था. इसके बाद उन्हें बातचीत करके वापस भारत लाया गया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version