Home क्रिकेट WC T20 2022: न्यूजीलैंड को हरा पाकिस्तान तीसरी बार फाइनल में, रिजवान...

WC T20 2022: न्यूजीलैंड को हरा पाकिस्तान तीसरी बार फाइनल में, रिजवान और बाबर चमके

0

सिडनी|…. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से था. टॉस जीतकर केन विलियम्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. डैरेल मिचेल के अर्धशतक के दम पर टीम 4 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार पारी के दम पर 19.1 ओवर 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. आसान जीत के साथ टीम ने तीसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई.

पाकिस्तान की टीम ओपनिंग को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में दोनों ने धमाकेदार शुरुआत की. कप्तान बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदार कर मैच लगभग वहीं खत्म कर दिया. बाबर ने 42 गेंद पर 7 चौके जमाते हुए 53 रन की पारी खेली.

पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद टीम को संभलने की जरूरत थी. कप्तान केन विलियम्सन और डैरेल मिचेल ने यह काम किया. एलन फिन, डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स का झटका लगने के बाद दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई.

कप्तान 42 गेंद पर 46 रन बनाकर वापस लौटे इसके बाद मिचेल ने 35 गेंद पर 53 रन की पारी खेल टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. आखिर में आकर जिमी नीशम ने 12 गेंद पर 16 रन की पारी खेली.

पाकिस्तान की तरफ से पहले ओवर में सफलता हासिल करने वाले शाहीन शाह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद नवाज ने 2 ओवर करने के बाद 12 रन देकर 1 विकेट चटकाया. इसके अलावा किसी और गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.

पाकिस्तान तीसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली आसान जीत के साथ पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह पक्की की. यह तीसरा मौका है जब टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया हो. साल 2007 में जब पहली बार टी20 विश्व कप खेला गया था तब टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी. यहां भारत ने उसे हराकर खिताब जीता था. इसके बाद 2009 में फिर टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी और इस बार ट्रॉफी अपने नाम किया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version