Home ताजा हलचल श्रीगंगानगर: पाक की नापाक हरकत फिर आई सामने, सेटेलाइट कॉल के...

श्रीगंगानगर: पाक की नापाक हरकत फिर आई सामने, सेटेलाइट कॉल के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क साधने की कोशिश

0
सांकेतिक फोटो

श्रीगंगानगर| राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में एक बार फिर से पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है.

सीमा पार पाकिस्तान से ISI और पाक रेंजर्स के द्वारा श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन से सेटेलाइट कॉल के जरिए संपर्क साधा जा रहा है.

वे फर्जी सैन्य अधिकारी बनकर ग्रामीणों से भारतीय सेना के मूवमेंट और अन्य सुरक्षा संबंधित गुप्त जानकारियां लेने का प्रयास कर रहे हैं.

सीमा पर पाकिस्तान से आ रहे सेटेलाइट कॉल्स की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. वहीं, भारतीय सेना ने आमजन से अपील की है कि वे इस तरह की कॉल्स को न तो रिसीव करें और न ही कोई जानकारी साझा करें.

इसके साथ ही भारतीय सेना ने आमजन से यह भी अपील की है कि वे इस तरह की कॉल आने के बाद अपने नजदीकी पुलिस थाने और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी आवश्यक रूप से दें, ताकि उचित कदम उठाया जा सके.

भारतीय सेना द्वारा श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान, सिहागावाली सहित आसपास के क्षेत्रों में कुछ सेटेलाइट कॉल ट्रेस किए गए हैं जो पाकिस्तान से किए जा रहे हैं. सीमा पार पाकिस्तान से आए ये सेटेलाइट फोन कॉल्स पाक रेंजर्स के द्वारा किए जा रहे हैं.

उनका मकसद भारतीय सेना की मूवमेंट और अन्य सुरक्षात्मक तथ्यों की जानकारी जुटाना है. भारतीय सेना के द्वारा ट्रेस किए गए इन कॉल्स की लोकेशन सीमा पार पाकिस्तान की आ रही है.

अभी तक सीमा पार पाकिस्तान से सोशल मीडिया के जरिए ही व्हाट्सएप कॉल, फेसबुक कॉल या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही यहां के लोगों से संपर्क साधा जाता था.

लेकिन संभवतः सेटेलाइट कॉल्स के जरिए सीमा पार पाकिस्तान से कॉल आने की यह पहला मामला है. इसे देखते सतर्कता बढ़ा दी गइ है.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version