Home क्रिकेट Ind Vs WI: विराट और ऋषभ तीसरे टी 20 से बाहर, बीसीसीआई...

Ind Vs WI: विराट और ऋषभ तीसरे टी 20 से बाहर, बीसीसीआई ने बताई वजह

0
आईपीएल 2021: श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान
ऋषभ पंत

बीसीसीआई ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को 10 दिन का ब्रेक दिया है, जिसके बाद ये दोनों कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को छोड़कर अपने घरों के लिए रवाना हो गए.

कोहली और पंत दोनों ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में आकर्षक अर्धशतक जड़े, जिससे भारत ने आठ रन की जीत के साथ तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली.

जैसा पीटीआई ने पहले ही बताया था कोहली और पंत भी श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैच की सीरीज नहीं खेलेंगे. इस सीरीज के दो अन्य मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में होंगे. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘हां, कोहली और पंत दोनों शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है.

बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी प्रारूप में नियमित रूप से खेलने वाले खिलाड़ियों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से समय समय पर ब्रेक दिया जाता रहेगा ताकि उनके कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके.’

श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन शनिवार 19 फ़रवरी को किया जाएगा. कोहली और पंत दोनों श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे. श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मोहाली (चार से आठ मार्च) और बेंगलुरू (12 से 16 मार्च) में खेले जाएंगे. मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी जैसे विशेषज्ञों के अलावा कोहली और पंत माह के अंत में चंडीगढ़ में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करेंगे.

मोहाली में होने वाला मुकाबला कोहली का 100वां टेस्ट होगा और बीसीसीआई चाहता है कि वह इस यादगार पल के लिए फिट और तरोताजा रहें. कोहली और पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत से अधिकतर मुकाबलों में खेले हैं. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से दो टेस्ट, छह वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. वह पीठ में जकड़न के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और तीसरे टेस्ट से सभी मुकाबलों में खेले हैं.

पंत ने इस बीच तीन टेस्ट, छह वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. दिसंबर की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट का ब्रेक मिलने के बाद से वह लगातार खेल रहे थे इसलिए उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से ब्रेक की जरूरत थी. सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने अभी तक किसी को यह जिम्मेदारी नहीं सौंपी है.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version