Home ताजा हलचल बीजेपी विधायक की सीएम नीतीश को सलाह, ‘यूपी की तरह यहां भी...

बीजेपी विधायक की सीएम नीतीश को सलाह, ‘यूपी की तरह यहां भी पलटनी चाहिए पेशेवर अपराधियों की गाड़ी’

0
सांकेतिक फोटो

पटना| बिहार में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने इशारों ही इशारों में यूपी की तर्ज पर ‘एनकाउंटर’ करने की बात की है.

बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने गुरुवार को बिहार में कानून व्यवस्था में और सुधार की वकालत करते हुए कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था कायम है, अपराधी ज्यादा निडर होंगे तो यहां भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उनकी ‘गाड़ी पलट जाएगी.’

बीजेपी विधायक पवन जायसवाल का इशारा यूपी के कुख्यात विकास दुबे के एनकाउंटर की ओर था. पुलिस ने कहा था कि विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाते समय गाड़ी पलट गई थी. उसके बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की, इस दौरान एनकाउंटर हुआ और वह मारा गया.

बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अपराधियों की गाड़ी पलटनी चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे एनकाउंटर के संबंध में बोलना चाहते हैं? तब उन्होंने कहा कि अब आपको जो भी मतलब निकालना है, वह निकाल सकते हैं.

जायसवाल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को लेकर सराहनीय कार्य हुए हैं. उन्होंने हालांकि इसे अति सराहनीय बनाने की जरूरत बतलाई. उन्होंने फिर दोहराया, ‘अगर कोई अपराधी पेशेवर है, अपने आपको निडर समझता और कानून को चुनौती देता है तो उत्तर प्रदेश की तरह यहां भी उसकी गाड़ी पलट जाएगी. ठीक उसी तरह जैसे सीतामढ़ी में दारोगा की हत्या हुई और वहां अपराधी की गाड़ी पलट गई.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version