Home ताजा हलचल एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग, जानें...

एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग, जानें आज का भाव

0
सांकेतिक फोटो

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट के बाद शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है.

पेट्रोल, डीजल की कीमतें दिल्ली में 103.54/लीटर (.30 रुपये ऊपर) और 91.77/लीटर (0.35 रुपये ऊपर); मुंबई में पेट्रोल 109.54 ( 0.29) और डीजल 99.92 प्रति लीटर बिक रहा है.

कोलकाता में पेट्रोल 104.23 रुपए और डीजल 95.23 रुपय पर बिक रहा है तो चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपए और डीजल की कीमत 96 रुपए है.

अगर 11 दिनों के ट्रेंड को देखें तो पेट्रोल की कीमत में 2.35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. बीते हफ्ते मंगलवार से पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई जो बिना किसी रुकावट जारी है.

इस समय कच्चे तेल की कीमतें 82 डॉलर के पार पहुंच गई थी. इसलिए सभी पेट्रोलियम उत्पाद महंगे हो रहे हैं. पेट्रोल की कीमतें एक सप्ताह में ही यह 2.05 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाने में कीमत ज्यादा लगती है. भारत में खुदरा बाजार में पेट्रोल की कीमत डीजल से अधिक होती है. 12 दिनों में देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है.

इतने दिनों में ही यह 3.15 रुपये महंगा हो गया है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के चढ़ाव और उतार का असर भारतीय बाजार में दिख रहा है और इस तरह की स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रहेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version