Home गढ़वाल उत्‍तरकाशी इस बार चारधाम दर्शन के लिए आने वाले हर यात्री का होगा...

इस बार चारधाम दर्शन के लिए आने वाले हर यात्री का होगा फोटोमैट्रिक पंजीकरण

0

पिछले साल कोविड महामारी के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित हुई थी. लेकिन इस बार पर्यटन विभाग ने समय से पहले तैयारियां शुरू कर दी है. आपको बता दें कि पहली बार यात्रा पर आने वाले यात्रियों की फोटोमैट्रिक पंजीकरण की व्यवस्था की जा रही है.

जिससे चारधामों के दर्शन को जाने वाले यात्रियों का फोटो युक्त रिकॉर्ड पर्यटन विभाग के पास रहेगा. फोटोमैट्रिक पंजीकरण का मकसद है कि किसी आपातकालीन स्थिति में लोगों की पहचान आसानी से हो सके. वर्ष 2013 में केदारनाथ त्रासदी में हजारों लोगों की जान गई थी, जबकि लापता लोगों का आज तक पता नहीं चल पाया है.

केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है. 14 मई को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम शुरू हो जाएगी. 

कोविड महामारी के कारण गत वर्ष चारधाम यात्रा पर मात्र 10 प्रतिशत तीर्थयात्री ही पहुंचे. वर्ष 2019 में चारधामों में 33 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, जबकि 2020 में लगभग तीन लाख यात्री ही आए.

कोरोना संक्रमण से सरकार ने एक जुलाई से प्रदेश के लोगों को यात्रा की अनुमति दी. जबकि 25 जुलाई से प्रदेश से बाहर के यात्री को सशर्त चारधाम यात्रा में अनुमति दी गई. 

कब किस धाम के कपाट खुलेंगे

धाम                   कपाट खुलने की तिथि
केदारनाथ              17 मई 2021 
बदरीनाथ               18 मई 2021 
गंगोत्री                  14 मई 2021
यमुनोत्री                14 मई 2021

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version