Home उत्‍तराखंड गढ़वाल सत्ता संभालने के 20 साल पूरे होने पर पीएम ने अपने सियासी...

सत्ता संभालने के 20 साल पूरे होने पर पीएम ने अपने सियासी सफर को भी याद किया

0
पीएम मोदी

गुरुवार को ऋषिकेश में संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी ‘सत्ता’ के दो दशक को भी याद किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने उस सफर को याद किया जब वो आज से ठीक 20 साल पहले 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 20 साल पहले मुझे जनता की सेवा का एक नया दायित्व मिला था.

लोगों के बीच रहकर सेवा करने की मेरी यात्रा तो कई दशक पहले से चल रही थी, लेकिन आज से 20 वर्ष पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी. ‘इस दौरान पीएम ने मुख्यमंत्री धामी की दो बार पीठ थपथपाई और उन्हें एक ऊर्जावान मुख्यमंत्री बताया’. हवाई अड्डे पर उतरते समय पीएम मोदी ने उत्तराखंड के वन एवं ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से रूबरू हुए तो उन्होंने कंधे पर हाथ रख कर कहा बताइए ‘हरक सिंह जी कैसी चल रही है आपकी हनक’.

बता दें कि पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री हरक सिंह की नाराजगी सामने आई थी. पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखने के बाद हरक सिंह रावत की नाराजगी भी दूर हो गई होगी. कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मंच पर मौजूद रहे.

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, विजय बहुगुणा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, काबीना मंत्री यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, रेखा आर्य, यतीश्वरानंद, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, नरेश बंसल, देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा, ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं, एम्स के निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी, डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version