सड़क हादसे में तमिलनाडु के युवा टेनिस खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

गुवाहाटी| मेघालय में एक सड़क दुर्घटना में तमिलनाडु के टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन की मौत हो गई और उनके तीन साथी घायल हो गए. दीनदयालन 18 वर्ष के थे. वह 83वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शिलांग जा रहे थे.

वह अपने तीन साथियों के साथ कार से गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे जब विपरीत दिशा से आ रहा एक 12-पहिया ट्रेलर सड़क के डिवाइडर से होकर कार से टकराकर खाई में गिर गया.

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की विज्ञप्ति के अनुसार, चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीनदयालन को नोंगपोह सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. उनके साथियों में संतोष कुमार, अविनाश प्रसन्नाजी श्रीनिवासन और किशोर कुमार को गंभीर चोटें आई हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. दीनदयालन एक उभरते हुए खिलाड़ी थे और उन्होंने रैंकिंग स्तर के कई खिताब जीते थे.

उन्हें 27 अप्रैल से आस्ट्रिया के लिंज में डब्ल्यूटीटी युवा चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना था. उनके आसमयिक निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि,”भारत के टीटी चैंपियन विश्वा दीनदयालन के निधन की खबर दुखद और हैरानी भरी है. उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं में खुद को साबित किया था. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है. ओम शांति.”

मुख्य समाचार

बेटिंग ऐप केस में ईडी की पूछताछ पर बोले विजय देवरकोंडा: सिर्फ स्पष्टीकरण मांगा गया था

प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवेरकोंडा को 6 अगस्त...

Topics

More

    2019 के बाद पहली बार चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025...

    Related Articles