Home ताजा हलचल अहमदाबाद: पीएम मोदी ने किया सरदारधाम भवन का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

अहमदाबाद: पीएम मोदी ने किया सरदारधाम भवन का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

0

अहमदाबाद| शनिवार को पीएम मोदी ने को गुजरात के अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का उद्घाटन किया. ये कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित हुआ.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसके अलावा पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट के दूसरे फेज का भूमि पूजन कर शिलान्यास भी करेंगे. प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में कन्या छात्रालय बनना है. इसमें 2000 लड़कियों के लिए छात्रावास की सुविधा होगी.

पीएमओ के मुताबिक सरदारधाम शैक्षिक और सामाजिक बदलाव के साथ ही समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है.

आईए एक नज़र डालते हैं सरदार धाम प्रोजेक्ट की खासियतों पर

1600 छात्रों के लिए सुविधा: भवन अहमदाबाद गांधीनगर सीमा क्षेत्र में वैष्णोदेवी सर्कल के पास 11,672 वर्ग फुट के क्षेत्र में बना है. सरदारधाम भवन में 1600 छात्रों के लिए आवासीय सुविधा है.

ई-लाइब्रेरी का इंतज़ाम: यहां 1,000 कंप्यूटर सिस्टम के साथ ई-लाइब्रेरी, लाइब्रेरी, हाई टेक क्लासरूम, व्यायामशाला, ऑडिटोरियम, मल्टी -उद्देश्यीय हॉल, 50 लक्ज़री कमरों के साथ रेस्टहाउस के साथ-साथ व्यापार और राजनीतिक ग्रुपों के लिए अन्य सुविधाएं.

वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा: सरदार वल्लभभाई पटेल की 50 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा सरदारधाम भवन के सामने स्थापित की गई है.

होस्टल की सुविधा: इस अवसर पर पीएम मोदी सरदारधाम परियोजना चरण 2 के तहत लड़कियों के छात्रावास के लिए ‘भूमिपूजन’ समारोह भी आयोजित करेंगे. इसका उद्देश्य लगभग 2500 छात्राओं को आवास देना है, जिसे 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version