Home उत्‍तराखंड देहरादून: प्रधानमंत्री मोदी ने इन विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

देहरादून: प्रधानमंत्री मोदी ने इन विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

0
पीएम मोदी

प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकने के साथ ही पीएम मोदी ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर प्रदेश को सौगात भी दी. उन्होंने दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक), चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून का शिलान्यास किया.

दून में अत्याधुनिक इत्र और सुगंध प्रयोगशाला (सुगंधित पौधों के लिए केंद्र) का भी उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने उत्तराखंड को कुल 18,000 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी. बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 175 किमी होगी.

करीब 8600 करोड़ रुपये की लागत से हाईवे बनाया जाएगा. आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा एवं निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए हाईवे बनाया जा रहा है. दिल्ली-देहरादून के बीच सड़क से यात्रा का समय आठ घंटे से घटकर करीब ढाई घंटे का सफर हो जाएगा.

वन्यजीवों के अवरोध रहित आवागमन के लिए यह एशिया का सबसे बड़ा 12 किमी वन्यजीव एलिवेटेड कॉरिडोर होगा. इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण . 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना (लागत 1777 करोड़) आल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट तक सड़क का चौड़ीकरण (257.34 करोड़) आल वेदर रोड परियोजना में ब्रह्मपुरी से कौडियाला तक चौड़ीकरण व डक्ट निर्माण (248.22 करोड़)आल वेदर रोड परियोजना के तहत लामबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र का उपचार (107.68 करोड़) आल वेदर रोड परियोजना में साकनीधार, श्रीनगर व देवप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्रों का उपचार (75.9 करोड़) हिमालयन कल्चर सेंटर (67 करोड़) स्टेट आफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेट्री देहरादून (40 करोड़). इन योजनाओं का किया गया शिलान्यास.

175 किमी लंबा दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (8600 करोड़) दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे हरिद्वार, हलगोवा, बहादराबाद तक जुड़ाव (2082 करोड़) हरिद्वार रिंग रोड: मनोहरपुर से कांगड़ी (1602 करोड़) लक्ष्मणझूला के निकट सेतु निर्माण (69.263 करोड़) देहरादून-पांवटा साहिब (1695 करोड़) नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच का चौड़ीकरण (86 करोड़) बदरीनाथ धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (220 करोड़) गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (54 करोड़) हरिद्वार मेडिकल कालेज (538 करोड़) देहरादून में जलापूर्ति, सड़क व ड्रेनेज सिस्टम (724 करोड़) चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून (58 करोड़) है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version