Home ताजा हलचल विपक्षी सांसदों के ‘सवालों पर फिरा पानी’ पीएम मोदी संसद में भाषण...

विपक्षी सांसदों के ‘सवालों पर फिरा पानी’ पीएम मोदी संसद में भाषण देकर चलते बने

0
पीएम मोदी

कई दिनों से कांग्रेस समेत विपक्षी सांसद कृषि कानून और किसानों के आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री से बजट सत्र में जवाब मांगने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने बाकायदा रणनीति भी तैयार की थी. विपक्ष की ओर से मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए गए.

आखिरकार आज संसद के राज्यसभा में पीएम मोदी के 70 मिनट संबोधन के दौरान विपक्ष के सांसदों को मानो सांप सूंघ गया हो, प्रधानमंत्री ने विरोधी सांसदों की कमजोर नब्ज पकड़ कर उन पर ही ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए. पीएम ने विपक्ष के एक-एक सवालों के जवाब देते हुए उन पर करारा हमला बोला.

जबकि आमतौर पर देखा गया है कि संसद सत्र के दौरान विपक्ष सरकार से जवाब मांगता है लेकिन आज पीएम मोदी अपने पूरे फॉर्म में नजर आए और वह खुद ही कांग्रेस समेत कई सांसदों पर तंज कसते हुए वार पर वार किए जा रहे थे. इस दौरान विपक्ष प्रधानमंत्री की ओर टकटकी लगाए देखता रह गया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा उठाए गए सभी चिंताओं और सवालों का जवाब दिया.

पीएम मोदी ने कृषि कानूनों, चीन सीमा, अर्थव्यवस्था और कोरोना काल को लेकर बात की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन से लेकर कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा हर किसी पर तंज कसे.

सही मायने में कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के सांसदों के सवालों पर पानी फेरते हुए पीएम मोदी ने राज्यसभा में विपक्षी नेताओं की क्लास लगा दी। पीएम मोदी ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की कविता, ‘अवसर तेरे लिए खड़ा है, फिर भी तू चुपचाप पड़ा है’ भी सदन में पढ़ी.

पीएम ने कहा कि 21वीं सदी में वो जरूर लिखते कि अरे भारत, आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मजाकिया अंदाज में विपक्ष पर तंज कसते हुए उनकी तुलना किसी शादी में नाराज हुई फूफी से कर दी.

प्रधानमंत्री ने कोरोना का जिक्र करते हुए विपक्ष की खिंचाई की. उन्होंने कहा कोरोना के कारण आप लोग फंसे रहते होंगे, लेकिन आपने सारा गुस्सा मेरे ऊपर निकाल दिया तो आपका मन भी हल्का हुआ. मैं आपके लिए काम आया, ये मेरा सौभाग्य मानूंगा। ये आनंद आप लगातार लेते रहिए और मोदी है तो मौका लीजिए.‌

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version